Pilibhit Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021: बीजेपी की दलजीत कौर ने दर्ज की जीत, सपा प्रत्याशी ने वापस लिया था अपना नाम
पश्चिमी यूपी की ओबीसी आरक्षित पीलीभीत सीट बीजेपी के खाते में चुनाव से पहले ही दर्ज हो चुकी है. यहां से दलजीत कौर को निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुना गया है.
पीलीभीत : पश्चिमी यूपी की ओबीसी आरक्षित पीलीभीत सीट बीजेपी के खाते में चुनाव से पहले ही दर्ज हो चुकी है. यहां से दलजीत कौर को निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुना गया है. बीजेपी नेता गुरु भाग सिंह की पत्नी हैं दलजीत कौर वार्ड 6 से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई थीं.
सपा के प्रत्याशी के अचानक पाला बदलने से बीजेपी की दलजीत कौर निर्विरोध जीत गईं. सपा प्रत्याशी स्वामी प्रवक्ता नंद ने पर्चा वापस लिया था. स्वामी प्रवक्ता नंद बीजेपी छोड़कर ही सपा में शामिल हुए थे. उन्होंने पर्चा वापस लेकर दलजीत कौर को समर्थन दिया. स्वामी प्रवक्ता नंद बीजेपी सांसद वरुण गांधी के करीबी माने जाते हैं.
यहां जानिए सीटों का समीकरण
जिला- पीलीभीत
कुल सदस्य- 34
बहुमत- 18
सपा- 8
बीजेपी-7
बसपा- 3
कांग्रेस- 1
निर्दलीय- 15
बता दें कि सपा प्रत्याशी स्वामी प्रवक्ता नंद टिकट ना मिलने से बीजेपी छोड़ी थी, लेकिन नामांकन के आखिरी दिन फिर पाला बदल लिया औऱ पर्चा वापस लिया, जिससे दलजीत कौर निर्विरोध जीत गईं.
ये भी पढ़ें. :-
इस संवैधानिक नियम के फेर में फंसकर हुई सीएम तीरथ सिंह रावत की विदाई, पढ़ें ये रिपोर्ट