PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना (Scheme) की 11वीं किस्त मंगलवार, 31 मई को पंजीकृत लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाएगी. गौरतलब है कि मोदी सरकार अपनी 8वीं वर्षगांठ मना रही है. इस मौके पर पीएम मोदी द्वारा आज हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आयोजित किए गए गरीब कल्याण सम्मेलन में भाग लिया जाएगा. इस कार्यक्रम में ही पीएम मोदी बटन दबाकर 10 करोड़ किसानों के बैक खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत 11वीं किश्त के रूप में 21 हजार करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे


 पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है?


किसानो की आर्थिक स्थिति सुधारने के उद्देश्य से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के अंतर्गत लाभार्थी किसानों को हर वर्ष  6,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. यह राशि किसानों को दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाती है. यह किस्तें हर चार महीने में आती हैं यानी साल में तीन बार किसानों के खाते में योजना के तहत 2000-2000 रुपये भेजे जाते हैं.


अब तक 10 किस्तें किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी हैं


गौरतलब है कि अब तक तक दो-दो हजार रुपये की 10 किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी हैं. 10वीं किस्त एक जनवरी 2022 को किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया था. ये पैसा सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है. अब तक सरकार इस योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में 1.8 लाख करोड़ रुपये की सम्मान राशि ट्रांसफर कर चुकी है.


ये भी पढ़ें


Bareilly News: एंबुलेंस और डीसीएम की भीषण भिड़ंत में सात लोगों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक


UP Rajya Sabha Election 2022: BJP ने राज्यसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, मुख्तार अब्बास नकवी का नाम नहीं