Mann Ki Baat: PM Modi ने 'मन की बात' में की 13 वर्षीय मीनाक्षी की तारीफ, क्या हैं वो खूबियां जिसने बढ़ाया इतना मान
MP News: राज्य के कटनी जिले की रहने वाली मीनाक्षी क्षत्रिय की सराहना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कर चुके हैं.
Katni News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले की 13 वर्षीय मीनाक्षी क्षत्रिय की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. 'मन की बात' के 102वें एपिसोड के दौरान पीएम मोदी ने कम उम्र में बड़ी सोच रखने वाली मीनाक्षी के सेवा भाव की सराहना की. मीनाक्षी क्षत्रिय कटनी जिले की निक्षय मित्र और जिले की ब्रांड एंबेसडर भी है.
दरअसल, 13 साल की मीनाक्षी क्षत्रिय ने अपना गुल्लक तोड़कर 4200 रुपये की राशि टीवी मरीजों की अच्छी खुराक के लिए राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन के तहत कटनी जिले में बनाई गई निक्षय मित्र योजना में दान किया था. मीनाक्षी के इस सेवाभावी विचारों से प्रभावित होकर कलेक्टर अवि प्रसाद से उसे कटनी जिले की रेड क्रॉस सोसायटी का आजीवन सदस्य बना दिया है.
मन की बात कार्यक्रम के 102वें एपिसोड में किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मन की बात कार्यक्रम के 102वें एपिसोड में कटनी जिले की निक्षय मित्र और जिले की ब्रांड एंबेसडर 13 वर्षीय मीनाक्षी क्षत्रिय का भी जिक्र किया. उन्होंने मीनाक्षी द्वारा बचत कर गुल्लक में जमा किए रुपयों को टीबी मुक्त भारत बनाने के अभियान में दान देने की तारीफ की. पीएम ने कम उम्र में बड़ी सोच रखने वाली मीनाक्षी के सेवा भाव की सराहना की.
सीएम शिवराज और डॉ मनसुख मंडाविया भी कर चुके हैं तारीफ
यहां बताते चलें कि मीनाक्षी क्षत्रिय को अप्रैल में राज्यपाल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. मीनाक्षी क्षत्रिय के सेवा भाव की सराहना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कर चुके हैं. मीनाक्षी ने गुल्लक में जमा 4200 रुपए की राशि कलेक्टर अवि प्रसाद को प्रदान की थी, ताकि इस राशि से एक टीबी रोगी को लगातार 6 माह तक पौष्टिक आहार प्रदान किया जा सके. मीनाक्षी को पूरे देश में सबसे कम उम्र में जिला रेडक्रॉस समिति का आजीवन सदस्य भी बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें: MP Elections 2023: कमलनाथ ने MP पुलिस को दी चेतावनी, बोले- 'वर्दी की इज्जत करना सीख लें वरना...'