एक्सप्लोरर
Advertisement
PM Modi in Bhopal: पीएम बोले- पहले की सरकारों में आदिवासी समाज को अवसर देने की इच्छाशक्ति बहुत कम थी
PM on Tribal Pride Day: जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इस समुदाय को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को उचित महत्व नहीं देकर पहले की सरकारों ने अपराध किया है.
PM Modi in Bhopal: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भोपाल में जनजातीय वर्ग के भगवान बिरसा मुंडा की जंयती पर आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने यहां पहुंचे हैं. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने जनजातीय समुदाय को लेकर पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा है. उन्होंने पूर्व की सरकारों की इच्छाशक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले की सरकारों में आदिवासी समाज को अवसर देने की इच्छाशक्ति बहुत कम थी, साथ ही इस समुदाय को उचित महत्व नहीं देकर पहले की सरकारों ने जो अपराध किया है उस पर लगातार बोला जाना जरूरी है.
- पीएम ने कहा कि आज़ादी की लड़ाई में जनजातीय नायक-नायिकाओं की वीर गाथाओं को देश के सामने लाना, उसे नई पीढ़ी से परिचित कराना, हमारा कर्तव्य है. गोंड महारानी वीर दुर्गावती का शौर्य हो या फिर रानी कमलापति का बलिदान, देश इन्हें भूल नहीं सकता.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत अपना पहला जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है. आज़ादी के बाद देश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर, पूरे देश के जनजातीय समाज की कला-संस्कृति, स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को गौरव के साथ याद किया जा रहा है, उन्हें सम्मान दिया जा रहा है.
- पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि आज जब हम राष्ट्रीय मंचों से, राष्ट्र निर्माण में जनजातीय समाज के योगदान की चर्चा करते हैं तो कुछ लोगों को हैरानी होती है. ऐसे लोगों को विश्वास ही नहीं होता कि जनजातीय समाज का भारत की संस्कृति को मजबूत करने में कितना बड़ा योगदान रहा है. इसकी वजह ये है कि जनजातीय समाज के योगदान के बारे में या तो देश को बताया ही नहीं गया और अगर बताया भी गया तो बहुत ही सीमित दायरे में जानकारी दी गई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आज़ादी के बाद दशकों तक जिन्होंने देश में सरकार चलाई, उन्होंने अपनी स्वार्थ भरी राजनीति को ही प्राथमिकता दी.
- कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने पूर्व की सरकारों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को उचित महत्व नहीं देकर पहले की सरकारों ने जो अपराध किया है, उस पर लगातार बोला जाना जरूरी है.
- कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि देश का जनजातीय क्षेत्र संसाधनों के रूप में संपदा के मामले में हमेशा समृद्ध रहा है. लेकिन जो पहले सरकार में रहे वो इन क्षेत्रों के दोहन की नीति पर चले. हम इन क्षेत्रों के सामर्थ्य के सही इस्तेमाल की नीति पर चल रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion