PM Modi Kedarnath Visit: पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना, आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का किया अनावरण- Video
PM Modi Kedarnath Visit: पीएम मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण किया. इससे पहले पीएम ने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
PM Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ धाम के दौरे पर हैं. पीएम मोदी 5वीं बार केदारनाथ पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण किया. इसके अलावा पीएम यहां 400 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री ने केदारनाथ मंदिर में आरती की.
मंदिर में की पूजा-अर्चना
केदारनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री की आरती को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में लाइव प्रसारण देखा. पीएम मोदी ने बाबा केदारनाथ को शहद, घी और बेलपत्र से रुद्राभिषेक किया. इसके बाद उन्होंने बाबा केदार की आरती उतारी. केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा करने के बाद प्रधानमंत्री मंदिर के गर्भ गृह में भगवान शिव की आराधना की और भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया है.
मूर्ति का किया अनावरण
पीएम मोदी ने आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण कर दिया है. केदारनाथ में शंकराचार्य की 12 फुट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा स्थापित की गई है. साथ ही पीएम मोदी ने शंकराचार्य के समाधि स्थल का भी लोकार्पण किया जो 2013 की प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था.
सीएम धामी ने किया स्वागत
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचे, वहां उनका उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया. यहां से पीएम मोदी केदारनाथ के लिए रवाना हुए और केदारनाथ धाम पहुंचे. यहां उनके 400 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्याश करने का कार्यक्रम है.
ये भी पढ़ें