लखनऊः पीएम निधि योजना के लाभार्थियों से बात करेंगे पीएम मोदी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होंगे रू-ब-रू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पीएम निधि योजना के लाभार्थियों से बात करेंगे.
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पीएम निधि योजना के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रूबरू होंगे. उनके साथ इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में दो ऐसे स्ट्रीट वेंडर से बात भी करेंगे. इन्हीं में से एक लखनऊ के चौक इलाके में भेलपुरी का ठेला लगाने वाले विजय हैं.
स्ट्रीट वेंडर विजय का साफ तौर पर कहना है कि आज वह बेहद खुश हैं क्योंकि लॉकडाउन में उन्हें घर के गहने तक बेचने की नौबत आ गई थी लेकिन इस योजना से उन्हें 10 हजार की आर्थिक सहायता मिली. साथ ही अपना कारोबार फिर से शुरू करने में मदद मिली.
लखनऊ नगर निगम ने ऐसे तकरीबन 15 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिया है. नगर निगम को अब तक तकरीबन 40 हजार ऐसे ठेले लगाने वाले लोगों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें से 15 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को लोन दिया जा चुका है. लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी का कहना है कि सभी को लोन सत्यापन के बाद ही बांटे गए हैं. आज 50 से ज्यादा दुकानदारों को सम्मानित करने का भी काम नगर निगम लखनऊ कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः
प्रयागराजः बाहुबली अतीक को यूपी आने में लग रहा है डर, कोर्ट से की ये अपील देहरादूनः अब आसान टारगेट नहीं होंगे वरिष्ठ नागरिक, पुलिस ने सुरक्षा के लिए चलाई ये खास मुहिम