PNG Price Hike: आम आदमी पर महंगाई का वार जारी है. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम तो पिछले कई दिनों से बढ़ ही रहे थे वहीं पीनजी (PNG) के दाम में भी एक बार फिर आग लग गई है. दरअसल प्राकृतिक गैस वितरण कंपनी, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमत में अप्रैल में दूसरी बार बुधवार आधी रात से  ​​4.25 रुपये प्रति मानक क्यूबिक मीटर (SCM) की बढ़ोतरी कर दी है. इसी के साथ दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी फिर महंगी हो गई है.


आज से लागू होंगी पीएनजी की बढ़ी हुई कीमत


आईजीएल के देर रात के नोटिफिकेशन के अनुसार, नई कीमतें 14 अप्रैल, 2022 यानी गुरुवार से प्रभावी होंगी।. कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में दावा किया कि यह वृद्धि इनपुट गैस की लागत में बढ़ोतरी को आंशिक रूप से कवर करने के लिए की गई है.



दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी हुई महंगी


दिल्ली में आईजीएल ने गुरुवार से सीएनजी की कीमत 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 71.61 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी है. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लिए सीएनजी की कीमत 74.17 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है, जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमत 79.94 रुपये प्रति किलोग्राम होगी.


दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य शहरों में क्या है पीएनजी की नई कीमत



  •  दिल्ली- 71.61 रुपये प्रति किलोग्राम

  •  नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 74.17 रुपये प्रति किलोग्राम

  •  मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली- 78.84 रुपये प्रति किलोग्राम

  •  गुरुग्राम- 79.94 रुपये प्रति किलोग्राम

  •  रेवाड़ी- 82.07 रुपये प्रति किलोग्राम

  • करनाल और कैथल- 80.27 रुपये प्रति किलोग्राम

  • कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 83.40 रुपये प्रति किलोग्राम

  •  अजमेर, पाली और राजसमद- 81.88 रुपये प्रति किलोग्राम


 1 अप्रैल को भी बढ़ाए गए थे पीएनजी के दाम


बता दें कि इससे पहले कंपनी ने 1 अप्रैल को घरेलू पीएनजी की कीमत में 16.5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. 24 मार्च को भी पीएनजी की कीमत में ₹1/एससीएम की वृद्धि की गई थी. गौरतलब है कि पीएनजी गैस का इस्तेमाल घरों और इंडस्ट्री एरिया में होता है. फिलहाल दाम बढ़ने से अब इसका असर आम इंसानों की रसोई पर होता दिखेगा


Petrol Diesel Price Today: गाड़ी की टंकी फुल कराने जा रहे हैं, जानें- दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में आज क्या है Petrol-Diesel की नई कीमत


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में लू से राहत लेकिन फिर बढ़ा तापमान, जानें- कब से फिर आग उगलेगी गर्मी