बलिया: पुलिस ने थाने में एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी, जिसके आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. घटना रसरा कोतवाली क्षेत्र के कोटवारी मोड की है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने जमीन विवाद मामले में धोवही गांव के रहने वाले पन्ना राजभर को थाने बुलाया, और उसकी पिटाई कर दी.






घटना की खबर मिलते ही गांव भर में लोगों का पुलिस पर गुस्सा फूट पड़ा, लोगों ने कोतवाली मोड पर चक्का जाम कर पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं, इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया. बेकाबू लोगों के होते देख पुलिस को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. वहीं, इस घटना में अपर पुलिस अधीक्षक समेत उनका हमराह भी घायल हो गया है.



बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने लापरवाही के आरोप में पुलिस चौकी इंचार्ज और एक पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया है. साथ ही पथराव करने वाले लोगों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें.

पीएम मोदी ने इतने करोड़ रुपये दान दिए, पढ़ें- किन मदों में खर्च के लिए किया डोनेट?


मध्य प्रदेश: भोपाल AIIMS के निदेशक ने कोरोना वायरस के बारे में बताया कुछ ऐसा, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश