(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: सिंघू बॉर्डर से दिल्ली में एंट्री कर रहे 50 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें- वजह
Delhi के जंतर मंतर के साथ कनॉट प्लेस में भी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. आउटर सर्कल पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की है. पुलिस ने 50 लोगों को हिरासत में लिया है.
Delhi News: अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. राजधानी दिल्ली में भी विरोध तेज हो गया है. सोमवार को दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक ट्रेन को रोक लिया और सड़क पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे. इतना ही नहीं कार्यकर्ता ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए और अग्निपथ योजना के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. ऐसे में 50 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, जब वे सोमवार को सिंघू बॉर्डर से राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे.
एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. पुलिस उपायुक्त बृजेंद्र कुमार यादव ने आईएएनएस को बताया, हमने कालका विधायक प्रदीप चौधरी सहित लगभग 50-55 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कार्यकर्ता अलग-अलग कारों में आ रहे थे जिसके बाद पुलिस द्वारा उन्हें रोक दिया गया.
चौधरी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, मुझे पुलिस ने हिरासत में लिया है. मैं जंतर-मंतर पर अपनी पार्टी के सदस्यों के साथ शामिल होना चाहता था. उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें नरेला थाने में रखा गया है. इस बीच, पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद वर्तमान में रक्षा भर्ती योजना अग्निपथ और उनके नेता राहुल गांधी की ईडी द्वारा जंतर-मंतर पर सत्याग्रह के माध्यम से पूछताछ को लेकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.