अलीगढ़: कानपुर के बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला अलीगढ़ के थाना दादों क्षेत्र के सांकरा गांव का है. गांव में देर रात शराब तस्करी के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला हो गया. गांव की महिलाओं ने घरों की छत पर चढ़कर पुलिस पर पथराव किया. इस घटना में दारोगा समेत दो महिला पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. मौके पर पुलिस फोर्स को बुलाया गया जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई.


वांछित को पकड़ने गई थी पुलिस
बता दें कि थाना पालीमुकीमपुर से शराब तस्करी के मामले में वांछित जागन मल्लाह व उसका बेटा संजू को पकडऩे के लिए पुलिस रात करीब 9 बजे गांव पहुंची थी. छापेमारी के बाद पुलिस ने आरोपित जागन को पकड़ लिया और गाड़ी में बिठाकर ले जाने लगी. तभी पीछे से जागन के बेटी व बेटे आ गए. गांव की महिलाओं ने विरोध शुरू करते हुए हाथापाई कर दी. देखते ही देखते गांववालों ने लाठी-डंडों, रॉड से हमला बोल दिया. हमले के दौरान गांववाले आरोपियों को छुड़ाकर ले गए. गांववालों के हमले में दारोगा हरिकेश के सिर में गंभीर चोटें आईं. घायल दारोगा को पुलिस छर्रा सीएचसी लेकर पहुंची. बाद में पालीमुकीमपुर एसओ व दादों एसओ पुलिस बल के साथ पहुंचे, तब तक सभी आरोपी फरार हो गए.


कच्ची शराब बेचता था जागन
पुलिस ने बताया कि जागन काफी सालों से कच्ची शराब बनाकर बेचता है. पालीमुकीमपुर थाने के गांव बबरौतिया भरनैरा में जागन की भट्टियां थी, जहां रोजाना 400 लीटर शराब बनती थी. शराब बनाकर वो इसे अलग-अलग इलाकों में बेचता था. दो महीने पहले पुलिस ने छापा मारकर 250 लीटर शराब पकड़ी थी. इस दौरान दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था. हालांकि जागन और उसका बेटा संजू भाग निकले. तभी से दोनों वांछित थे.


ये भी पढ़ें:


Vikas Dubey Encounter: परिजनों का दावा- नाबालिग था कार्तिकेय, पुलिस ने किया इनकार


बिकरु कांड: सामने आ रही शहीद पुलिसवालों की तस्वीरें बता रही हैं कि विकास दुबे ने पार की थी क्रूरता की सारे हदें