Bhopal Police in Action: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक गुनगा थाना क्षेत्र में महिला एसडीओपी ने रविवार देर रात रेड मारकर जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 15 पुरुष और एक महिला को पकड़ा है. पुलिस ने इन लोगों के पास से नगदी सहित तीन लग्जरी कार और आधा दर्जन से अधिक बाइक जब्त की गई हैं. खास बात यह है कि महिला एसडीओपी की इस कार्रवाई की भनक स्थानीय थाना प्रभारी को नहीं लगी. 


स्थानीय पुलिस को बताए बिना एसडीओपी ने की कार्रवाई


भोपाल के गुनगा क्षेत्र में लंबे समय से जुए का अड्डा चल रहा था. इसकी जानकारी स्थानीय नागरिकों ने कई बार स्थानीय थाना पुलिस को भी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. रविवार रात महिला एसडीओपी मंजू चौहान दल-बल के साथ जुए के अड्डे पर पहुंची. पुलिस की रेड पड़ते ही वहां भगदड़ मच गई. पुलिस ने वहां से 16 लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान तीन जुआरी भागने में सफल रहे. 




भोपाल-रायसेन के रसूखदार जुआरी
बताया जा रहा है गुनगा क्षेत्र में जुएं के अड्डे पर लंबे समय से भोपाल और रायसेन जिले के रसूखदार लोग जुआ खेलने आते थे. इनके रसूख का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे लग्जरी कारों से जुआ खेलने आते थे.पुलिस की कार्रवाई में वल्लभ भवन का एक कर्मचारी भी गिरफ्तार हुआ है. इन जुआरियों के पास से तीन लग्जरी कारें, आधा दर्ज से अधिक बाइक और एक लाख रुपये से अधिक की नगदी और 16 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. 


सीहोर में भी हुई थी ऐसी ही कार्रवाई


आपको बता दें कि अब से तीन सप्ताह पहले सीहोर जिला मुख्यालय पर भी पुलिस द्वारा ऐसे ही जुएं के अड्डे पर रेड मारी थी. खास बात यह थी कि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने स्थानीय कोतवाली-मण्डी पुलिस पर भरोसा न जताते हुए आष्टा, जावर, अमलाहा, मेहतवाड़ा, सिद्दीकगंज और खाचरोद पुलिस पर विश्वास जताया था.अब कुछ इसी तरह की कार्रवाई बीती रात राजधानी के गुनगा थाना क्षेत्र में हुई है. इस कर्रवाई के दौरान भी गुनगा थाना प्रभारी को रेड की भनक तक नहीं लगी.


ये भी पढ़ें


MP Elections: भोपाल में करणी सेना भरेगी चुनावी हुंकार, राजपूतों के लिए 100 विधानसभा सीटों की रखी मांग