Mathura News: पुलिस ने मथुरा से बरामद किए चोरी के 1,589 मोबाइल फोन, पांच लोगों को किया गिरफ्तार
बरामद किए गए फोन अक्टूबर की शुरुआत में उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश की सीमा पर एक ट्रक से लूटे गए 8,990 फोन का हिस्सा हैं. फोन की खेप नोएडा की एक फैक्ट्री से बेंगलुरु ले जाई जा रही थी.
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक संयुक्त अभियान के दौरान करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के चोरी के 1,589 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. साथ ही इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बरामद किए गए फोन अक्टूबर की शुरुआत में उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश की सीमा पर एक ट्रक से लूटे गए 8,990 फोन का हिस्सा हैं. फोन की खेप नोएडा की एक फैक्ट्री से बेंगलुरु ले जाई जा रही थी.
1589 फोन हुए बरामद
पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि चोरी किए गए 1,589 फोन पांच आरोपियों के पास से बरामद हुए हैं. आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ आमिर खान निवासी मथुरा और शाहिद, अजहरुद्दीन, समीर और अजमल निवासी जिला नूंह, हरियाणा के रूप में हुई है. त्योहार के टाइम ऐसे मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है. वहीं पुलिस भी ऐसे चोरों के खिलाफ काफी अलर्ट नजर आती है.
नोएडा में बदमाश गिरफ्तार
नोएडा थाना फेस-2 में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें दरोगा की पिस्टल छीनकर भाग बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसके पास से स्कूटी और एक तमंचा बरामद किया है. हाल ही में जमीनी विवाद में बदमाश ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस आरोपी संदीप पीलवान पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था.
ये भी पढ़ें
Noida News: मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार