पीलीभीतः युवक को लात मारते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
पीलीभीत में पुलिस जनता पर जुल्म करने से बाज नहीं आ रही. ताजा मामला दारोगा द्वारा एक युवक को लात मारने का है.
पीलीभीत, एबीपी गंगा। पीलीभीत में पुलिस कभी वाहन चेंकिंग तो कभी लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर जनता पर ज़ुल्म करने से बाज नहीं आ रही है. ताज़ा मामले में एक दरोगा ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए एक आम नागरिक को लात मार दी. इस पूरे मामले का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने सीओ सिटी को पूरे मामले की जांच सौंप दी है. जांच के बाद आरोपी दरोगा पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोप है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सिविल लाइन चौकी इंचार्ज ने एक युवक को लॉकडाउन पालन करने का पाठ पढ़ाने के लिए उसे लात मार दी. मौके पर खड़े किसी युवक ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया. बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने केबाद से पुलिस पर सवाल उठने लगे. जिसके बाद इस मामले की जांच के आदेश दिए गए.
पीलीभीत के एसपी जय प्रकाश ने बताया कि सोशल मीडिया पर उप-निरीक्षक का युवक को किक मारते वीडियो वायरल हो रहा है. इस सम्बंध में सीओ सदर को जांच सौंप कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
तीन दिन पहले हुई थी महिला से बदतमीजी गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही वाहन चेकिंग के नाम पर सदर कोतवाली पुलिस पर ईदगाह क्रॉसिंग के पास चलती बाइक से एक महिला की साड़ी खींचने का आरोप लगा था. महिला बाइक से गिर कर घायल हो गई. बाद में सदर कोतवाल ने अभ्रदता करते हुए महिला को बाहों में पकड़कर गाड़ी में बिठाया और अस्पताल पहुंचाया. इस मामले में अभी तक पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं, महिला इंसाफ के लिए अधिकारियों के आगे चक्कर लगा रही है.
महिला की साड़ी खींचने के मामले पर एसपी जय प्रकाश कहते हैं कि पुलिस द्वारा महिला को बाइक से गिरने की घटना प्रथम दृष्टया गलत है. जो कि जांच में अब तक सामने आया है. फिर भी सीओ सदर से जांच करवाई जा रही है. अगर पीड़िता को जरा भी पुलिस से दिक्त हुई है तो वह शिकायत करे. दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाएगी. उधर, पीड़िता का आरोप है कि शिकायत करने की बात पर पुलिस उसे झूठे मुकदमे में जेल भेजने की बात कह रही है.
ये भी पढ़ेंः यूपी: नोएडा पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया
यूपी में साप्ताहिक लॉकडाउन का उल्लंघन, नोएडा में जांच के दौरान 19 वाहन जब्त, 12 गिरफ्तार