जम्मू: जम्मू के लखनपुर में टोल प्लाजा शुरू करने को लेकर राजनीति थमने का नाम ले रही है. बुधवार को नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ताओं ने इस टोल प्लाजा को जनविरोधी, मनमाना और भेदभाव करने वाला बता कर अपनी गिरफ्तारियां दीं.


जम्मू के कठुआ ज़िले के लखनपुर में टोल प्लाजा को लेकर नेशनल कांफ्रेंस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया. इस टोल प्लाजा को वापस लेने की मांग करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकताओं ने प्रदर्शन करते हुए बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि बीजेपी पिछले छह वर्षों से जम्मू विरोधी आंदोलन की अध्यक्षता करती रही है.


बीजेपी के सबका साथ सबका विकास के नारे का ज़िक्र करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं ने आरोप लगाया कि अब लोग बड़े पैमाने पर अभाव की भावना महसूस कर रहे हैं. नेशनल कांफ्रेंस नेताओं ने जम्मू को धोखा देने के लिए बीजेपी को दोषी ठहराया.


उन्होंने कहा कि देश के इस हिस्से में लाखों श्रद्धालुओं के लिए गंतव्य होने के बावजूद एक और टोल प्लाजा स्थापित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह इस टोल प्लाजा का सीधा असर माता वैष्णों देवी के श्रद्धालुओं की जेब पर पड़ा है.


उन्होंने कहा कि इन टोल प्लाजाओं से पर्यटकों पर निर्भर इस प्रदेश को झटका लगता है. इसके बाद नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारियां भी दीं.


यह भी पढ़ें.


मध्य प्रदेश: बिजली बिल नहीं चुकाने पर विभाग ने किसानों के टीवी और बाइक किए कुर्क, कांग्रेस कर रही विरोध की तैयारी


जम्मू कश्मीर: अमरनाथ यात्रा रद्द होने से निराश हुए व्यापारी, होगा हज़ारों करोड़ का नुकसान