मुरादाबादः सीबीआई ने गिरफ्तार किया प्रथमा ग्रामीण बैंक का जीएम, मांग रहा था 5 लाख की रिश्वत
प्रथमा ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. महाप्रबंधक पर एक रिकवरी एजेंसी से पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है.
मुरादाबाद, उब्दुर्रहमान। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सीबीई की टीम ने छापा मारा. सीबीआई की टीम ने प्रथमा ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक रवि कान्त को पांच लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. महाप्रबंधक रवि कान्त ने एक रिकवरी एजेंसी से पांच लाख रूपये की मांग की थी. जिसके बाद एजेंसी ने सीबीआई में शिकायत कर दी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई के लगभग 20 अधिकारियों की टीम ने महाप्रबंधक के घर और बैंक पर एक साथ छापे की कार्यवाही की. इस छापेमारी के दौरान महाप्रबंधक को मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
सीबीआई ने प्रधान कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर बैंक के महाप्रबंधक से पूछताछ शुरू कर दी. सीबीआई ने जीएम के घर भी तलाशी ली. महाप्रबंधक के घर से कैश और एलसीडी बरामद की गईं.दरअसल, महाप्रबंधक ने सनराइज रिकवरी एजेंसी से पांच लाख रुपए की रिश्वत की मांग की. जो कि रिकवरी एजेंसी ने पूरी नहीं की. एजेंसी ने इसकी शिकायत सीबीआई में दी. सनराइज रिकवरी एजेंसी के संचालक सैफ जमीर की शिकायत पर ये कार्रवाई हुई है. साथ ही सीबीआई ने महाप्रबंधक के घर से एक एलईडी भी बरामद की है. ये रिकवरी एजेंट ने जीएम को दी थी.
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की पहले भी कई शिकायतें मिली हैं. इन शिकायतों को लेकर सीबीआई जांच कर रही है. अमरोहा से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोप में पिछले साल ही सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले में भी सीबीआई बैंक के अधिकारियों की जांच कर रही है. सीबीआई की टीम ने बैंक के चेयरमैन को भी तलब किया है. प्रथमा बैंक के महाप्रबंधक रविकांत से सीबीआई ने लम्बी पूछताछ की और उसके बाद महाप्रबंधक रविकांत को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.
ये भी पढ़ेंः संजीत यादव हत्याकांडः सीबीआई जांच करवाएगी योगी सरकार, पुलिस को अभी तक नहीं मिला है शव पहली बार हाईकोर्ट के मौजूदा जज पर दर्ज होगा मुकदमा, चीफ जस्टिस ने दी मंजूरी, जानें क्या है मामला ?