प्रयागराज, एबीपी गंगा: बारिश के सीजन में सड़कों पर हुए गड्ढों को लेकर यूपी की योगी सरकार अब सख्त रुख अपनाने जा रही है. डिप्टी सीएम और लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि बारिश और ओवरलोडिंग की वजह से सड़कों पर हुए गड्ढों को ठीक करने का काम शुरू करा दिया गया है. सभी को काम के हिसाब से डेडलाइन सौंप दी गई है. अगर इस डेडलाइन में सड़कों की मरम्मत और पैचिंग का काम पूरा नहीं हुआ तो न सिर्फ संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, बल्कि लापरवाह अफ़सरों पर भी एक्शन होगा. उनके मुताबिक़ सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के काम में कतई लापरवाही और हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
डिप्टी सीएम का कहना है कि बारिश में हर साल सड़कों का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाता है. पानी भरने के बाद जब इन सड़कों पर ओवरलोड वाहन गुज़रते हैं तो गड्ढे हो जाते हैं. इस बारे में पहले से नियम हैं कि जो विभाग और ठेकेदार किसी सड़क को बनाएगा, अगले कुछ सालों तक उसकी मरम्मत और पैचिंग की ज़िम्मेदारी भी उसकी ही होती है. नियम का कड़ाई से पालन हो, इसके लिए सभी को ज़रूरी हिदायत दे दी गई है.
उन्होंने कहा कि आम जनता को किसी भी सूरत में तकलीफ नहीं होने दी जाएगी. सड़कों को न सिर्फ जल्द ही गड्ढामुक्त किया जाएगा बल्कि इसके लिए अभियान भी शुरू कर दिया गया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि सड़कों पर होने वाले काम की मॉनिटरिंग भी कराई जाएगी, ताकि इसकी सच्चाई सामने आ सके. केशव मौर्य के मुताबिक़ सड़कों का काम अब पूरी क्वालिटी के साथ कराया जाएगा और इसके ज़रिये विकास को गति दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः
चंदौलीः दो भाइयों ने मिलकर कर दी दोस्त की हत्या, पुलिस को चकमा देने के लिए मांगी परिवार से फिरौती
भदोहीः अब विधायक विजय मिश्रा की बेटी के खिलाफ मामला दर्ज, शिकायतकर्ता को धमकाने का आरोप