प्रयागराज: माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ प्रयागराज में प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. बृहस्पतिवार को झूंसी इलाके में दो अपराधियों के अवैध निर्माण पर पीडीए का बुलडोजर चला. शातिर अपराधी झूंसी थाने के हिस्ट्रीशीटर छुट्टन गिरी के अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. छुट्टन गिरी उर्फ मनोज गिरी के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वो 2014 से देवरिया जेल में बंद है.


शातिर अपराधी है ऋषि भारतीय
झूंसी के छतनाग में छोट्टन गिरी के अलावा ऋषि भारतीय के खिलाफ भी पीडीए ने बड़ी कार्रवाई करते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. इस पूरी कार्रवाई के चलते इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. कई थानों की पुलिस के अलावा प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. ऋषि भारतीय ने 15 दुकानों की अवैध रूप से मार्केट बनाई है. ऋषि भारतीय के खिलाफ भी दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.


अतीक के करीबी के खिलाफ हुई कार्रवाई
गौरतलब है कि, बुधवार को संगम नगरी प्रयागराज में माफिया घोषित किए गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के बेहद करीबी और उसके गैंग के सक्रिय सदस्य मुबारक खान की तीन मंजिला इमारत पर सरकारी बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया गया था. मुबारक खान को अतीक गैंग का शार्प शूटर कहा जाता है. उसके खिलाफ 30 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. करेली थाने में उसकी हिस्ट्रीशीट खुली हुई है. मुबारक की तीन मंजिला बिल्डिंग करेली थानाक्षेत्र के बख्शीमोढ़ा गांव में है. वो इस गांव का प्रधान भी है.


सख्त है प्रशासन का रवैया
प्रयागराज में माफियाओं और बाहुबलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ये 29वीं कार्रवाई थी. अब तक हुई कार्रवाई में 30 से अधिक बिल्डिंगों को ध्वस्त किया जा चुका है. मुबारक खान से पहले पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद, भदोही के दबंग विधायक विजय मिश्रा, अंडरवर्ल्ड से जुड़े बीएसपी पार्षद बच्चा पासी, राजेश यादव और सपा नेता रामलोचन जैसे लोगों के आशियानों पर भी इसी तरह बुलडोजर चल चुका है.



ये भी पढ़ें:



प्रयागराज: अतीक के करीबी मुबारक खान की आलीशान इमारत पर चला बुलडोजर, 30 से अधिक मुकदमे हैं दर्ज


मथुरा: श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में अब 7 जनवरी को होगी सुनवाई, जानें क्या है मामला