उत्तराखंड:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी पांच नवंबर के केदारनाथ धाम दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पूरे प्रांगण को भव्य तरीके से सजाया गया है. बाबा केदार के धाम पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करने वाले हैं जो की 2013 की आपदा में तबाह हो चुकी थी. वहीं अभी इस कड़ाके की ठंड के बीच श्रद्धालुओं का बाबा केदार के दर्शन करने का सिलसिला जारी है. 


सुरक्षा के चाक चौबंद हैं इंतजाम
पीएम मोदी के दौरे को लेकर पूरे परिसर में सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी केदारधाम पहुंचकर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए है. 


11 ज्योर्तिलिंगों का होगा प्रसारण 
पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारधाम पहुंचकर आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. इसके अलावा जब पीएम मोदी शंकराचार्य की समाधि स्थल पर पहुंचकर प्रतिमा का अनावरण करेंगे तब देश के अन्य 11 ज्योतिर्लिंगों में इसका प्रसारण किया जाएगा.


पीएम निर्माण कार्यों का करेंगे शिलान्यास
जिनका प्रसारण किया जाएगा उनमें सोमनाथ,ज्योतिर्लिंग ओमकारेश्वर, मल्लिकार्जुन भीमा शंकर विश्वनाथ, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग समेत देश के 11 ज्योतिर्लिंग शामिल हैं. इसके अलावा स्वर्ण निर्माण कार्यों में घाटों का निर्माण पुलों, आस्था पथ और तमाम केदारनाथ पूरा निर्माण कार्यों का भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.


ये भी पढ़ें


PM Modi Diwali Celebrations: जम्मू कश्मीर के नौशेरा पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली, फॉरवर्ड पोस्ट का भी करेंगे दौरा


आज देशभर में मनाया जा रहा दीपावली का त्योहार, पीएम मोदी और अमित शाह समेत कई नेताओं ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं