President Visit in MP: अगस्त में भोपाल आ सकती हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, अंतर्राष्ट्रीय साहित्य उत्सव में करेंगी शिरकत
President Visit to Bhopal: पिछले साल यह उतस्व शिमला में आयोजित किया गया था, जबकि इस बार एमपी को मौका मिला है. कार्यक्रम में 75 से ज्यादा कार्यक्रमों में 100 भाषाओं के 575 से अधिक लेखक सहभागिता करेंगे.
President Droupadi Murmu MP Visit: ग्वालियर दौरे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजधानी भोपाल आ सकती हैं. अगस्त महीने के पहले हफ्ते में साहित्य उत्सव उन्मेष का आयोजन है. बताया जा रहा है कि आयोजन का शुभारंभ राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू भोपाल के रवीन्द्र संस्कृति में कर सकती है. इस आयोजन में मप्र सहित चार प्रदेशों के राज्यपाल भी शामिल होंगे.
बता दें एशिया के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय साहित्य उत्सव उन्मेष का आयोजन 3 से 6 अगस्त तक राजधानी भोपाल के रवीन्द्र भवन में होगा. बताया जा रहा है कि साहित्य अकादमी और संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के संयुक्त आयोजन का शुभारंभ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. इस आयोजन में दिन में साहित्य से जुड़ी गतिविधियां होंगी तो शाम के सत्र में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी. इस आयोजन में देश के राज्यों से 36 जनजातीय दल बुलाए गए हैं. हर दल में 12-12 दल लोक लोक नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे.
पिछले साल शिमला में हुआ था आयोजन
बता दें पिछले साल यह आयोजन शिमला में आयोजित किया गया था, जबकि इस बार एमपी को मौका मिला है. राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 75 से अधिक कार्यक्रमों में 100 भाषाओं के 575 से अधिक लेखक सहभागिता करेंगे. 13 अन्य देशों के लेखक भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ये होंगे आयोजन
बता दें उन्मेष का यह दूसरा संस्करण है. आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय साहित्य उत्सव के साथ ही संगीत नाटक अकादमी उत्कर्ष शीर्षक से लोक एवं जनजातीय प्रदर्शन कलाओं का राष्ट्रीय उत्सव भी होगा. इसमें कविता कहानी पाठ के अलावा भारतीय काव्यशास्त्र, भारतीय भक्ति साहित्य, सागर साहित्य, भारत की सांस्कृतिक विरासत, भारतीय नाटकों में अलगाव का सिद्धांत, विधिता में एकता, भारत की सौम्य शक्ति, सिनेमा और साहित्य, विदेशी भाषाओं में भारतीय साहित्य का प्रचार प्रसार, चिकित्सकों का साहित्य, साहित्य एवं प्रकृति,मशीनों का उदय, लेखकविहीन साहित्य, रचनात्मक बढ़ाने वाली शिक्षा जैसी गतिविधियां होंगी.
4 राज्यपाल रहेंगे शामिल
आयोजन में मध्यप्रदेश के राज्यपाल सहित तीन राज्यपाल भी शामिल होंगे. इस आयोजन में केरल के राज्यपाल, आरिफ मोहम्मद खान, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन, तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, फिजी के राजपूत कमलेश शिश प्रकाश, एसएल भैरप्पा, शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित, वी कामकोटि, चंद्रशेखर कंबार, विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, गौतम घोष, संजय रॉय, जयंत महापात्र, ऑस्कर पुयोल, तुलसी दिवस, एमए आलवार, सुरेश गोयल, गिरीश्वर मिश्र, चित्रा दिवाकारुणी, विष्णुदत्त, राकेश रमेश पोखरियाल च्रिशंकज, लिंडा हेंस, मामि यामदा, अमीष त्रिपाठी सहित अन्य शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh Election 2023: कल फिर भोपाल आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, इंदौर में इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे