PM Modi in Kedarnath: आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके अलावा उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही 130 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्धाटन किया. पीएम ने इस दौरान लोगों को संबोधित भी किया. ये पांचवीं बार है जब प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंचे हैं. आइए जानते हैं पीएम कब-कब केदारनाथ धाम आए हैं.


जानिए पीएम मोदी कब- कब गए केदारनाथ
ये पांचवां मौका था जब पीएम मोदी केदारनाथ धाम के दौरे पर आए हों. इससे पहले पीएम साल 2017 से अब तक चार बार केदारनाथ धाम आ चुके हैं. प्रधानमंत्री ने तीन मई 2017 को केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन और पूजा की थी. इसके बाद 19 अक्टूबर 2017 को पीएम मोदी केदारनाथ धाम के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना की और कई निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. 


लोकसभा चुनाव के बाद गुफा में किया ध्यान
इसके अलावा सात नवंबर 2018  को दीपावली के दिन केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए गए. यहां उन्होंने पुर्ननिर्माण के कार्यों का जायजा लिया. फिर 18 मई 2019 को लोकसभा 2019 का चुनाव प्रचार खत्म होने के अगले दिन केदारनाथ गए. जहां उन्होंने गुफा में ध्यान किया और 18 और 19 मई को केदारनाथ के दर्शन किए. साथ ही कार्यों का जायजा भी लिया.


ये भी पढ़ें


PM Modi Kedarnath Visit: आदि शंकराचार्य का जिक्र, विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, जानें पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें


PM Modi in Kedarnath Live: केदारनाथ त्रासदी को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी, कहा- यहां आकर कण-कण से जुड़ जाता हूं