PM Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बाबा केदारनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने वाले हैं. पीएम मोदी आज उत्तराखंड के केदारनाथ के दौरे पर रहेंगे. यहां वे आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन करके उनकी मूर्ति का अनावरण करेंगे. साथ ही 400 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की भी घोषणा करेंगे. पीएम मोदी करीब साढ़े सात बजे के आस-पास यहां पहुंचेंगे.
पीएम बनने के बाद किए कई दौरे
साल 2013 में आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में पुनः निर्माण कार्यों को करने की इच्छा जताई थी पर तब अनुमति नहीं मिली थी. वहीं पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने लगातार केदारनाथ के दौरे किए हैं और करोड़ों रुपए खर्च करके नई केदारपुरी बनाने का संकल्प लिया था, जिस पर लगातार कार्य किए जा रहे हैं. नई केदारपुरी के निर्माण का काम लगभग 90 फीसदी तक पूरा हो चुका है. वहीं छह नवंबर यानी कल भगवान केदारनाथ के कपाट भी बंद होने हैं.
ये है पीएम का मिनट-टू मिनट कार्यक्रम
सुबह-सुबह 6.40 बजे देहरादून से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ सुबह 7.35 बजे हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे. सुबह आठ बजे से 8.30 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी मंदिर में पूजा करेंगे. पूजा करने के बाद निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए श्री आदि शंकराचार्य समाधि स्थल पहुंचेंगे. सुबह 9.40 बजे आदि शंकराचार्या की समाधि पहुंचेंगे, समाधि का उद्घाटन और आदि शंकरचार्या की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. वहीं करीब 9.50 पर प्रधानमंत्री मोदी देश को सम्बोधित करेंगे.
सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो इस बार पीएम मोदी के दौरे को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इस बीच एक तरफ पीएम मोदी का दौरा है तो दूसरी तरफ देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों का विरोध लंबे समय से जारी है, जिसके चलते भी काफी बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. जब पीएम मोदी बाबा केदार की पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे उस समय अन्य श्रद्धालुओं को केदार धाम मंदिर परिसर में जाने की अनुमति नहीं होगी.
ये भी पढ़ें