दिल्ली, एबीपी गंगा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट के जरिए सरकार की संविदा योजना और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर हमला बोला है. बता दें कि एक दिन पहले ही प्रियंका ने योगी सरकार के संविदा वाले विचार को लेकर निशाना साधा था.


प्रियंका ने आज फिर इस मामले पर ट्वीट किया. इस बार उन्होंने ट्वीट के साथ वीडियो भी साझा किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वाह री सरकार, पहले तो नौकरी ही नहीं दोगे. जिसको मिलेगी उसको 30-35 से पहले नहीं मिलेगी. फिर उस पर 5 साल अपमान वाली संविदा की बंधुआ मजदूरी. और अब कई जगहों पर 50 वर्ष पर ही रिटायर की योजना. युवा सब समझ चुका है. अपना हक मांगने वो सड़कों पर उतर चुका है.' प्रियंका ने इस ट्वीट के साथ #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस का हैशटैग भी इस्तेमाल किया है.





वीडियो में क्या
वीडियो में कुछ युवक नारे लगाते हुए जाते दिख रहे हैं. लगा रहा कि युवक किसी मार्च का हिस्सा हैं. हालांकि, वीडियो कहां का है और ये युवक किस मामले को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. इस बारे में ट्वीट पर कोई जानकारी नहीं है. इतना ही नहीं वीडियो में भी आवाज स्पष्ट नहीं है कि किस मुद्दे को लेकर नारेबाजी की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


मेरठः कंगना के सपोर्ट में आए हीरा ठाकुर, कहा- महाराष्ट्र की जनता तंग आ चुकी है, अब चाह रही है चुनाव


सरकारी नौकरियों में संविदा सिस्टम पर प्रियंका का निशाना, पूछा- योगी सरकार का मकसद क्या है?