चंडीगढ़ः पंजाब की जेलों में कोरोना वायरस दिशा-निर्देशों को बेहतर तरीके से लागू करने के लिये राज्य सरकार 3,500 से 4,000 और कैदियों को रिहा करेगी. पंजाब सरकार के एक मंत्री ने इस बारे में मंगलवार को जानकारी दी. महामारी के मद्देनजर जेलों में भीड़ कम करने के लिये राज्य सरकार करीब 9,500 कैदियों को पहले ही रिहा कर चुकी है.


जेलों में कैदियों की क्षमता 50 फीसदी करने का फैसला


जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर और जेलों में स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिये कैदियों की संख्या कम कर अधिकृत क्षमता का 50 फीसदी करने का निर्णय लिया गया है.’’


मंत्री ने बयान जारी कर यहां कहा कि प्रदेश की जेलों में फिलहाल करीब 17,500 कैदी बंद हैं, जो कुल क्षमता का 73 प्रतिशत है. इस बारे में 31 जुलाई को एक उच्च स्तरीय समिति की बैठक हुई थी, जिसमें जेलों में कैदियों की संख्या कम कर अधिकृत क्षमता का 50 फीसदी तक करने का निर्णय किया गया था.


पंजाब में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी तेजी देखी गई है. राज्य में अभी तक संक्रमण के साढ़े 24 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 449 कैदी एवं 77 जेल अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं.


राज्य में अभी तक 604 मरीजों की संक्रमण के कारण जान जा चुकी है, जबकि 15 हजार से ज्यादा अभी तक ठीक हो चुके हैं. पंजाब में अभी भी 8 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.


ये भी पढ़ें


रूस की COVID 19 Vaccine क्या भारत में भी इस्तेमाल होगी? भारत में कब बनेगा टीका,कीमत क्या होगी?


कॉल डिटेल्स से खुलासा, कई बॉलीवुड सेलेब्स के टच में थी रिया, आमिर खान को भी किया था फोन