Punjab News: पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले दिन-दहाड़े लूट का मामला सामने आया है. श्री मुक्तसर साहिब की पुरानी दाना मंडी में सोमवार दोपहर तीन मोटरसाइकिल सवारों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुरानी दाना मंडी स्थित चीनी-चाय की थोक दुकान टीडी मित्तल एंड संस में दोपहर के समय मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आए और पिस्टल के बल पर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. पुलिस के मुताबिक जिस दुकान में घटना हुई है उस दुकान में कोई सीसीटीवी नहीं है, लेकिन पुलिस आसपास के सीसीटीवी चेक करने में जुटी हुई है.


व्यापारियों के जान-माल पर मंडरा रहा खतरा
घटना को लेकर व्यापरियों का कहना है कि उनकी जानमाल पर खतरा दिन-ब-दिन खतरा मंडरा रहा है. आए दिन कोई न कोई लूट की घटना से सामने आ रही है.जिससे जनता के मन में मन में भय का माहौल बना हुआ है.


पेट्रोल पंप मैनेजर से भी हुई थी लूट
आपको बता दें कि बीती 2 मई को मंडी लक्खेवाली की नंदगढ़ रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर भी लूट की घटना सामने आई थी. बदमाशों ने देर रात पिस्तौल व तेजधार हथियारों के बल पर तीन लाख की नकदी छीन ली थी. बदमाशों ने इस दौरान पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों पर भी बेरहमी से तेजधार हथियारों से हमला किया था. घटना के बाद बदमाश फरार हो गए थे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और सीसीटीवी कैमरो को खंगाला तो 4 बदमाश कैमरे में कैद हुए थे. पेट्रोल पंप के मालिक जसकरण सिंह बराड़ ने बताया था कि रोजाना कि तरफ कर्मचारी पेट्रोल पंप पर रात में भी मौजूद थे. उन्हें सूचना मिली कि पेट्रोल पंप पर लूट हो गई है, जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे तो 2 कर्मचारी लहूलुहान पड़े हुए थे. पंप मैनेजर सुनील कुमार और अन्य कर्मचारी अजीत सिंह को काफी चोंटे आई थी.


यह भी पढ़ें: Chandigarh: 30 मई तक मिल जाएगा फसलों के नुकसान का मुआवजा, कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा का बयान