Haryana Flood News: हरियाणा में बाढ़ की चपेट में 13 जिलों के 240 गांव, 10 लोगों की मौत, 5 जिलों में जारी किया ये अलर्ट
Haryana Rain Updates: हरियाणा में बारिश ने इस बार भारी तबाही मचाई है. अंबाला समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए. यमुना का पानी घुस जाने से गांव में बाढ़ से हालात खराब दिखाई दे रहे है.
Haryana News: पहाड़ी इलाकों में प्रलय मचाने के बाद अब नदियां हरियाणा के मैदानी इलाकों में तबाही मचा रही है. प्रदेश के 13 जिलों में यमुना का पानी घुस गया है. जिससे 240 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है. यमुना का पानी आगे बढ़ने से पलवल, सिरसा, जींद, फतेहाबाद, फरीदाबाद 5 जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को हवाई सर्वेक्षण के बाद इन जिलों को अलर्ट किया है. वहीं जिन गांवों से बाढ़ का पानी चला गया है वहां सरकार 3 दिन तक विशेष चिकित्सकीय कैंप लगाने की तैयारी में है.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में दो दिन तक मानसून कमजोर रहने वाला है. आज और कल कुछ जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में अभी खतरा टला नहीं है. पहाड़ों पर हो रही बारिश से राज्य की नदियां हालत खराब कर सकती है. अब 15 जुलाई के बाद मानसून फिर एक्टिव होने वाला है.
अंबाला का कई इलाकों से टूटा संपर्क
कैथल में अंबाला व चंडीगढ़ के अलावा पंजाब के पटियाला से संपर्क टूट चुका है. पंजाब बॉर्डर पर चीका व समाना और पटियाला क्षेत्र में 50 गांवों से संपर्क टूट चुका है. इसके अलावा कैथल में हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पिहोवा से आगे बंद है. कैथल-पटियाला राजमार्ग अभी भी बंद है. वहीं अंबाला में चंडीगढ़ और बठिंडा मार्ग खुल गया है. वहीं अंबाला का हिसार मार्ग से संपर्क अब भी टूटा हुआ है. इस रूट पर बसें अभी बंद है. कई गांवों में पानी ज्यादा होने से नाव भी वहां नहीं पहुंच पा रही है. 10 से ज्यादा रूटों की बसें अभी बंद है.
10 लोगों की हो चुकी है मौत
भारी बारिश, बाढ़ और जलभाव से हरियाणा में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आपदा में जान गंवाने वालों के परिवारों को 4 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है.