Haryana: हरियाणा में जहरीली शराब से अब तक 11 की मौत, 2 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश, हुआ ये बड़ा खुलासा
Ambala News: हरियाणा में जहरीली शराब ने अब तक 11 लोगों की जान ले ली है. अंबाला में इलाज के दौरान यूपी के दो लोगों की मौत हो गई है.
![Haryana: हरियाणा में जहरीली शराब से अब तक 11 की मौत, 2 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश, हुआ ये बड़ा खुलासा 11 dead so far due to poisonous liquor in Haryana, 2 arrested, search for mastermind Haryana: हरियाणा में जहरीली शराब से अब तक 11 की मौत, 2 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश, हुआ ये बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/1520a85d42878452fb2edd1f51202c241699598777070743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News:हरियाणा में जहरीली शराब से हो रही मौतों का सिलसिला अभी थमा नहीं है. मरने वालों की संख्या अब 11 पहुंच गई है. उत्तरप्रदेश के रहने वाली शिवम और दीपक नाम के शख्स ने अंबाला के मुलाना मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. दोनों युवक यहां फैक्ट्री में नौकरी करते थे. वहीं यमुनानगर में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध फैक्ट्री में करीब 200 पेटी शराब तैयार की गई थी. अब पुलिस ये छानबीन करने में लगी है कि इस शराब को कहां-कहां सप्लाई किया गया था.
2 आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश
अंबाला पुलिस ने बिंजलपुर गांव के गन्ने के खेतों में लगी अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए आरोपी उत्तम और पुनीत को गिरफ्तार किया था. वहीं इसके मास्टरमाइंड अंकित और कपिल पंडित की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपी उत्तम और पुनीत पर पहले भी मुलाना थाने में 3 मुकदमे दर्ज हैं.
अवैध शराब बेचने वालों पर पुलिस का शिकंजा
एसपी जशनदीप सिंह रंधावा के निर्देश पर पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी है.पुलिस ने अंबाला के रामबाग रोड पर छापेमारी कर राजेश कुमार नाम के शख्स को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसके पास अंग्रेजी शराब 36 पव्वे भी बरामद हुए है. इसके अलावा बराड़ा थाना क्षेत्र के सुंभरी गांव में भी पुलिस ने रेड मारकर जितेंद्र कुमार नाम के शख्स को अवैध शराब बेचते हुए काबू किया है. उसके कब्जे से 24 बोतल देसी शराब बरामद की गई है.
पुलिस जांच के दौरान हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि किसान उत्तम सिंह से मास्टरमाइंड अंकित और कपिल पंडित ने 10-15 दिन पहले ही हारपिक और केमिकल बनाने के लिए एग्रिमेंट किया था. लेकिन फिर अंकित यहां अवैध शराब बनाने लगा. उसने किसी को भनक तक नहीं होने दी. कि अंदर क्या चल रहा है. शटर बंद करके शराब तैयार की जाती थी.
यह भी पढ़ें: Diwali 2023: दिवाली से पहले गुरुग्राम के सदर बाजार में भीड़, खाने-पीने से लेकर सजावट का समान खरीदने पहुंचे लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)