Drugs Smuggling In India: अमृतसर और फाजिल्का में 14 किलो हेरोइन बरामद, जानें कैसे और कहां से आया ड्रग्स
Two Smugglers Arrested From Fazilka : बीएसएफ और पंजाब पुलिस की टीम ने अमृतसर के राय गांव के एक खेत में पाक ड्रोन द्वारा गिराए गए पांच पैकेट हेरोइन बरामद की.
![Drugs Smuggling In India: अमृतसर और फाजिल्का में 14 किलो हेरोइन बरामद, जानें कैसे और कहां से आया ड्रग्स 14 kg heroin recovered in Amritsar and Fazilka know how and where drugs came from ann Drugs Smuggling In India: अमृतसर और फाजिल्का में 14 किलो हेरोइन बरामद, जानें कैसे और कहां से आया ड्रग्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/05/021dbdafafd973d255fe81b31d9098871685934642716645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: भारत पाक बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा बलों के जवानों ने पंजाब के अमृतसर और फाजिल्का जिलों में दो अलग-अलग अभियानों में 14 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की. इसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करोड़ों रुपये है. पहले में सुरक्षा बलों ने पांच किलोग्राम से अधिक हेरोइन अमृतसर के पास भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से बरामद की है. यहां पर पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए तस्करों ने यहां पर ड्रग्स गिराया था.
सीमा सुरक्षा बल के के एक प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने एक अभियान चलाकर ड्रग्स बदामद करने में सफलता हासिल की है. प्रवक्ता के मुताबिक लगभग 2 बजकर 50 मिनट पर संयुक्त टीम ने मानव रहित हवाई वाहन की भनभनाहट और खेप को अमृतसर के राय गांव के बाहरी इलाके में गिराए जाने की आवाज सुनी. तलाशी के दौरान एक खेत से पांच पैकेट हेरोइन बरामद हुई. इस पैकेट के साथ एक लोहे की अंगूठी भी जुड़ी हुई थी. बरामद हेरोइन का वजन लगभग 5.50 किलोग्राम है.
फाजिल्का से 9 किलो हेरोइन बदामद
पंजाब पुलिस ने दूसरी घटना में फाजिल्का जिले में दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्करों के कब्जे से नौ किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद हुई है. जलालाबाद थाना पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक ट्वीट में कहा कि FazilkaPolice ने 2 नशीले तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 9.397 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है. पीएस सदर जलालाबाद द्वारा एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि दोनों मामले में पुलिस गहनता से जांच में जुटी है. इस बात की जांच पड़ताल भी की जा रही कि ड्रोन के जरिए ड्रग्स तस्करी के मामले में पाकिस्तानी तस्करों से कौन-कौन जुड़ा है.
यह भी पढ़ें: Harjinder Singh: 'नशे की हालत मे पहुंचा था पाकिस्तान, नहीं थी वतन लौटने की उम्मीद', हरजिंदर सिंह ने इन शब्दों में...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)