Haryana News: पानीपत से लखनऊ, दिल्ली, पंजाब जाने वाले बस यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द चलेंगी नई बसें
Haryana News: हरियाणा बस यात्रियों को सरकार जल्द ही खुशखबरी दे सकती है. पानीपत डिपो में 14 नई बसों की डिमांड की गई है. चार माह में पानीपत डिपो को नई बसें मिल सकती है.
Haryana News: हरियाणा सरकार बस यात्रियों को खास तोहफा देने वाली है. पानीपत डिपो के जीएम कुलदीप जांगड़ा ने मुख्यालय को 14 नई बसों की डिमांड भेजी है. उम्मीद की जा रही है कि अगले चार माह में यह नई बसें पानीपत डिपो को मिल जाएगी. कुछ दिन पहले ही 40 इलेक्ट्रिक बसों की भी डिमांड भेजी जा चुकी है. इससे बसों में सफर करने वालों को काफी फायदा होगा. रोडवेज डिपो में पहले ही बसों की काफी कमी है.
फिलहाल रोडवेज डिपो में 129 बसें हैं वो भी अब कम होती जा रही हैं. दरअसल इसमें से 110 बसें ही ऑनरूट चल रही है. ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाली 15 से 20 बसें तो वर्कशाप में मेंटेनेंस पर ही रहती है. लंबे रूट पर भी बसों की संख्या काफी कम है. जैसे- हरिद्वार, दिल्ली, लखनऊ, पंजाब, अंबाला, पंचकूला आदि रूट पर सवारियों के हिसाब से बसें काफी कम है. सवारियां अधिक होने के कारण बसों में बैठने तक ही जगह नहीं होती है जिसके कारण कई बार लंबे रूट पर लोगों को बसों में खड़े होकर ही सफर करना पड़ता है.
रोडवेज डिपो पानीपत में पांच साल नहीं आई नई बस
रोडवेज डिपो पानीपत में पांच साल से कोई नई बस शामिल नहीं हुई है. इसलिए पुरानी बसों को ही लंबे रूट पर चलाया जा रहा है. कई बार लंबे रूट की बसें बीच रास्ते में ही खराब हो जाती है जिसके कारण लोगों को परेशानियाों का सामना करना पड़ता है.
कहां चल रही कितनी बसें
डिपो से उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर, लखनऊ, बरेली, उत्तराखंड के हरिद्वार, ऋषिकेश, कोटद्वार, रुद्रप्रयाग, दिल्ली, हरियाणा के चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, रोहतक, जींद आदि रूटों पर प्रतिदिन करीब 112 बसों का संचालन किया जा रहा है. इसमें से अधिकतर बसें हरिद्वार, शामली, दिल्ली और चंडीगढ़ रूट पर दौड़ती रहती हैं.
यह भी पढ़ें:
Ram Rahim Parole: डेरा सच्चा सौदा के चीफ राम रहीम को मिली एक महीने की पैरोल
Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर सीएम मान बोले- ये युवाओं के साथ धोखा