Haryana Lok Sabha Election: गुरुग्राम में कितने लोगों ने पोस्टल बैलेट पेपर से किया मतदान? यहां जानें आंकड़ा
Lok Sabha Election: गुरुग्राम के गर्ल्स कॉलेज और लघु सचिवालय में स्पेशल बूथ बनाए गए हैं. मतों की गिनते के लिए अलग से काउंटिंग सेंटर बनाया गया है. जिला के ईपीबीटीएस मतों की संख्या करीब सात हजार है.
![Haryana Lok Sabha Election: गुरुग्राम में कितने लोगों ने पोस्टल बैलेट पेपर से किया मतदान? यहां जानें आंकड़ा 1529 staff appointed in Gurugram cast their votes by using postal ballot paper ANN Haryana Lok Sabha Election: गुरुग्राम में कितने लोगों ने पोस्टल बैलेट पेपर से किया मतदान? यहां जानें आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/25/afb7a20cbb3c21cdef63965012fca1df1716643108883129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Lok Sabha Election 2024: गुरुग्राम में काम कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट पेपर से मताधिकार का प्रयोग किया. निर्वाचन विभाग को पोस्टल बैलेट पेपर से वोट देने के लिए 3328 फार्म प्राप्त हुए थे. 1529 मतदाताओं ने वोट के अधिकार का इस्तेमाल किया. दूसरे जिलों के रहने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों ने फार्म 12 भरकर पोस्टल बैलेट पेपर से वोट देने के लिए निवेदन किया था. आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों ने फार्म-12डी जमा करवा कर पोस्टल बैलेट पेपर से वोट देने की सुविधा का इस्तेमाल करने की अपील की थी.
फार्म 12 वाले मतदाताओं के लिए सेक्टर-14 राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में लोकसभा की दो-दो एसेंबली वाइज पांच बूथ बनाए गए थे. इसी प्रकार सचिवालय परिसर में पोस्टल वोटिंग सेंटर बनाया गया था. निर्वाचन विभाग को 3328 पोस्टल बैलेट पेपर प्राप्त हुए थे. 1529 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट पेपर के जरिए मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया.
पोस्टल बैलेट पेपर से मताधिकार का प्रयोग
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव के मुताबिक राजकीय कन्या कालेज परिसर में बनाए गए फरीदाबाद-सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के बूथ पर 121, हिसार-सिरसा सीट के बूथ पर 174, रोहतक-अंबाला के लिए बनाए गए बूथ पर 551, भिवानी-करनाल सीटों के बूथ पर 478 और गुरुग्राम-कुरुक्षेत्र के बूथ पर 193 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट पेपर से वोट डाले.
4 जून को होगा मतों की गणना का कार्य
इसके अलावा लघु सचिवालय में बनाए गए बूथ पर 12 कर्मचारियों और अधिकारियों ने मतदान किया. आर्मी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एयरफोर्स आदि सैन्य बलों के जवानों का ई-पोस्टल बैलेट पेपर और पोस्टल बैलेट से दिए गए मतों की गणना का कार्य 4 जून को किया जाएगा. मतों की गिनते के लिए अलग से काउंटिंग सेंटर बनाया गया है. जिला के ईपीबीटीएस मतों की संख्या करीब सात हजार है.
(रिपोर्ट- राजेश यादव)
दिल्ली में साथ तो पंजाब में कांग्रेस के खिलाफ क्यों लड़ रहे चुनाव? CM केजरीवाल का दो टूक जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)