IAS Officers Transfer In Punjab: पंजाब सरकार (Punjab Government) ने सोमवार को 16 आईएएस अधिकारियों और तीन पंजाब सिविल सेवा (PCS) अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनुराग अग्रवाल, जो वर्तमान में वित्तीय आयुक्त सहकारिता हैं, को चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार आईएएस अधिकारी राजी पी श्रीवास्तव को वी के मीणा की जगह अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वतंत्रता सेनानी) के रूप में नियुक्त किया गया है. वी के मीणा को प्रमुख सचिव (मुद्रण और स्टेशनरी) का प्रभार दिया गया है.


आदेश में कहा गया है कि प्रमुख सचिव (स्थानीय निकाय) विवेक प्रताप सिंह को प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. प्रधान सचिव (खाद्य और नागरिक आपूर्ति और सूचना और जनसंपर्क) राहुल भंडारी को प्रधान निवासी आयुक्त पंजाब भवन, नई दिल्ली के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि प्रमुख सचिव (परिवहन) विकास गर्ग को वन और वन्यजीव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सुमेर सिंह गुर्जर को प्रमुख सचिव (कृषि) लगाया गया है, वहीं गुरकीरत कृपाल सिंह को सचिव (खाद्य और नागरिक आपूर्ति) नियुक्त किया गया है.


इन तीन पीसीएस अधिकारियों का भी हुआ ट्रांसफर


इसके अलावा मलविंदर सिंह जग्गी को सचिव (सूचना एवं जनसंपर्क) लगाया गया है. वहीं अभिनव को सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) का प्रभार दिया गया है. आदेश के अनुसार तीन पीसीएस अधिकारियों राजेश कुमार शर्मा, विकास हीरा और अमरदीप सिंह थिंद का भी तबादला किया गया है. राजेश कुमार शर्मा से अजनाला के एसडीएम का कार्यभार वापस लेते हुए उन्हें एसडीएम लोपोके की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब तक राजेश शर्मा अजनाला के साथ लोपोके के एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. अजनाला में अब उनके स्थान पर जगरांव के एसडीएम विकास हीरा को लगाया गया है. फगवाड़ा के एसडीएम अमरदीप सिंह थिंड को सहकारिता विभाग के तहत पंजाब स्टेट वेयरहाउंसिंग कारपोरेशन का एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर लगाया गया है.


ये भी पढ़ें- Punjab Politics: बीजेपी नेता सुनील जाखड़ ने किया अजनाला घटना का जिक्र, कहा- 'मान सरकार में पंजाब की कानून व्यवस्था...'