Punjab: लगा कभी जिंदा नहीं लौट पाएंगे..लीबिया से लौटे युवकों ने बताई दर्द भरी दास्तां..कई-कई बार तो उन्हें..
Haryana & Punjab News: लीबिया में बंधक बनाए गए हरियाणा-पंजाब और अन्य राज्यों के 17 युवक भारत पहुंच चुके है. जिसको लेकर उनके परिजनों ने खुशी जताई है.
![Punjab: लगा कभी जिंदा नहीं लौट पाएंगे..लीबिया से लौटे युवकों ने बताई दर्द भरी दास्तां..कई-कई बार तो उन्हें.. 17 Indians Taken Hostage In Libya Return Home, Says- It seemed that they never come back alive Punjab: लगा कभी जिंदा नहीं लौट पाएंगे..लीबिया से लौटे युवकों ने बताई दर्द भरी दास्तां..कई-कई बार तो उन्हें..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/1ff3506c2a4aa02501ff1df86793d9211692688821000743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: लीबिया में बंधक बनाए गए हरियाणा-पंजाब और देश के राज्यों के युवक सोमवार दिल्ली पहुंचे. 197 दिन बाद इन युवकों की घर वापसी हो पाई है. इन 17 युवकों में से 8 हरियाणा, 4 पंजाब और बाकि हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के रहने वाले है. वतन वापसी के बाद इन युवकों ने आपबीती बताते हुए कहा कि उन्हें लीबिया की जेल में कैद किया गया था, उनके साथ मारपीट की जाती थी और कई बार तो उन्हें खाना भी नहीं दिया जाता था. काफी इंतजार के बाद उन्हें लगने लगा था कि अब वो जिंदा वापस नहीं लौट पाएंगे.
‘इटली में अच्छी नौकरी का दिया था झांसा’
युवकों का कहना है कि उन्हें एक ट्रैवल एजेंट ने इटली में अच्छी नौकरी दिलाने का वादा किया था. लेकिन उन्हें धोखे से लीबिया पहुंचा, वहां उन्हें एक माफिया ने अगवा कर लिया. वो माफिया की कैद में चार महीने रहे, इसके बाद लीबिया की जेल में रहे. युवकों का आरोप है कि ट्रैवल एजेंट ने इटली में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे 13-13 लाख रुपए की ठगी की थी. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है.
26 मई को मिली थी युवकों को बंधक बनाने की सूचना
युवकों को बंधक बनाए जाने की जानकारी 26 मई को केंद्र सरकार और ट्यूनीशिया स्थित भारतीय दूतावास को मिली थी. फरवरी में इन युवकों को अगवा कर लिया गया था. ट्यूनीशिया स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने इन्हें लीबियाई माफिया से आजाद कराया. इसके बाद इन्हें अवैध रूप से लीबिया में प्रवेश के आरोप में हिरासत में रखा गया. 31 जुलाई को इन युवकों को लीबिया की हिरासत से मुक्त कर भारतीय दूतावास को सौंप दिया गया. करीब 20 दिन भारतीय दूतावास के संरक्षण में रहने के बाद इन युवकों को वीजा और पासपोर्ट तैयार करके भारत भेजा गया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दूतावास अधिकारियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने बेहतरीन काम किया है.
यह भी पढ़ें: Punjab: पंजाब सरकार की इस योजना से 290 लोगों को हर महीने मिलेगा 10 हजार का इनाम, आप भी बन सकते लक्की विजेता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)