Jesus Christ Statue Vandalised in Haryana: हरियाण के अंबाला में रविवार को जीसस की मूर्ति तोड़ दी गई. यह मूर्ति ब्रिटिश काल में बनाई गई थी. जानकारी के मुताबिक यह मूर्ति लगभग 173 साल पुरानी थी. चर्च के पादरी फादर पैट्रस मुंडु ने बताया कि अंबाला का यह चर्च सदियों पुराना है और इसका ऐतिहासिक महत्व है. अंबाला के इस चर्च की स्थापना साल 1840 में की गई थी. लेकिन यहां इतने वक्त से कभी भी किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी. पर क्रिसमस के दिन दो लोगों ने चर्च में प्रवेश कर मूर्ति को तोड़ दिया. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दो संदिग्ध व्यक्ति रात के 12 बजकर 30 मिनट पर चर्च में पहुंचे और मूर्ति को तोड़ दिया.


कैसे घटी पूरी घटना
चर्च के फादर पैट्रस मुंडु ने बताया कि हमने रात 9:30 बजे क्रिसमस प्रेयर पूरी कर कोविड प्रतिबंधों के कारण चर्च को समय पर बंद कर दिया था. रात लगभग 10:30 तक पूरा इलाका लगभग खाली हो गया था और चर्च का मुख्य द्वार भी बंद कर दिया गया था. इस घटना की शिकायत दर्ज करने वाले फादर मुंडु ने कहा कि आरोपियों में से एक लाइट हटा रहा था, तो दूसरा  फोन पर रिकॉर्डिंग कर रहा था. वह इस दौरान फोन पर किसी से बात कर रहे थे तजो उन्हें निर्देश दे रहे थे. सीसीटीवी में संदिग्ध आरोपी को चेहरा साफ नजर आ रहा था पुलिस को उसे ढूंढने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए.


पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
चर्च के फादर द्वारा मामला दर्ज कराने के बाच पुलिस ने इस घटना का समय रात 12:30 से 1:40 के बीच का बताया है. घटना की जानकारी के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर हंगामा हो रहा है. लोग क्रिसमस पर घटी इस अप्रिय घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया है.


यह भी पढ़ें:


Mahendra Prasad Death: JDU के राज्यसभा सांसद किंग महेंद्र का दिल्ली में निधन, पिछले कई दिनों से चल रहे थे बीमार


Bihar Politics: सहयोगी दल से ललन सिंह नाराज! कहा- BJP हमारे साथ है, इसका मतलब ये नहीं कि हम अपना हित छोड़ दें