Chandigarh News: चंडीगढ़ में कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस को 18 सोने की ईंटें बरामद हुई है. हर ईंट का वजन 1 किलोग्राम है यानि 18 किलो सोना बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 10,28,16,000 रुपये बताई जा रही है. अधिकारी ने बताया कि दुबई से इंडिगो की उड़ान से चंडीगढ़ पहुंचे आरोपी को यात्रियों की प्रोफाइलिंग के आधार पर पकड़ा गया है.
आरोपी यात्री को किया गया गिरफ्तार
कस्टम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सोने की ईंटों को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है. यात्री के खिलाफ अधिनियम की धारा 104 दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है.
अंडरवियर से सोने की 2 चेन हुई थी बरामद
बीते फरवरी महीने में कस्टम्स अधिकारियों ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए 250 ग्राम सोने के साथ एक यात्री को गिरफ्तार किया था. इस यात्री ने सोने की 2 चेन अपनी अंडरवियर में छिपाई थी. अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए यात्री को उस समय पकड़ा जब वो ग्रीन चैनल पार करने की कोशिश कर रहा था. बरामद की गई सोने की चेन की कीमत 14.43 लाख रुपये बताई गई.
तौलिए में मिले थे सोने के बिस्किट
साल 2022 के मई महीने में भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 2.14 करोड़ का सोना पकड़ा था. जिसका वजन 4.142 किलोग्राम था. दुबई से चंडीगढ़ आने वाली इंडिगो की फ्लाइट से उतरकर जब दो यात्री स्कैनर से गुजरने लगे कस्टम विभाग के अधिकारियों को उनपर शक हुआ. जिसके बाद दोनों की तलाशी ली गई इस दौरान एक यात्री से 2.7 करोड़ के चार सोने के बिस्किट बरामद हुए, वही एक दूसरे यात्री से 142 ग्राम सोने की 5 गोल्ड चेन मिली थी.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: ...तो आखिरकार राज्य में सिद्धू की इतनी राजनीतिक अहमियत क्यों है? 3 प्वांइट में समझिए पूरी बात