Punjab Flood News: पंजाब के 19 जिलों में कहर बनकर आई बाढ़, 41 लोगों की मौत, राहत शिविरों में रहने को मजबूर हुए लोग
Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ ने इस बार भारी तबाही मचाई है. 41 लोगों की अब तक बाढ़ की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. वहीं करीब 1,616 लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए है.
![Punjab Flood News: पंजाब के 19 जिलों में कहर बनकर आई बाढ़, 41 लोगों की मौत, राहत शिविरों में रहने को मजबूर हुए लोग 19 districts of punjab in the grip of flood 41 people died, people were forced to stay in relief camp Punjab Flood News: पंजाब के 19 जिलों में कहर बनकर आई बाढ़, 41 लोगों की मौत, राहत शिविरों में रहने को मजबूर हुए लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/27/f27e765c639f1b20636d80be7fc014961690422152254743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब में हाल में आई बाढ़ में 41 लोगों की मौत हुई है और 1,616 लोग 173 राहत शिविर में रह रहे हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तरनतारन, फिरोजपुर, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, होशियारपुर, रूपनगर, कपूरथला, पटियाला, मोगा, लुधियाना, एसएएस नगर, जालंधर, संगरूर, एसबीएस नगर, फाजिल्का, गुरदासपुर, मानसा, बठिंडा और पठानकोट समेत 19 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. अधिकारी ने बताया कि सरकार और बचाव एजेंसियों ने जलमग्न क्षेत्रों से 27,286 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है.
बाढ़ में 41 लोगों की मौत
राजस्व विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ में 41 लोगों की मौत हुई है. पंजाब और हरियाणा के कई जिले हाल में भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं जिससे दैनिक जीवन पर असर पड़ा है और व्यापक स्तर पर आवासीय एवं कृषि भूमि बाढ़ से प्रभावित है. पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित सभी 595 इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है. उन्होंने बताया कि रूपनगर, एसएएस नगर, पटियाला और संगरूर बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं.
बिजली विभाग को करीब 16 करोड़ का नुकसान
बाढ़ से पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) बुनियादी ढांचे को काफी क्षति पहुंची है. बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने बताया कि करीब 16 करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान है. क्षति में बिजली के खंभों का उखड़ना, ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंचना और सबस्टेशन में बाढ़ का पानी भरना शामिल है जिसके कारण उपकरण एवं बिजली की लाइन को नुकसान पहुंचा है. राज्य भर में बीस 66 केवी सबस्टेशन जलमग्न हो गए हैं, जिससे बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचा है.
अस्पतालों, दूरसंचार और जल आपूर्ति को दी गई प्राथमिकता
बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने कहा, ‘‘बुनियादी ढांचे के नुकसान से प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पर काफी असर पड़ा है, जिससे आवश्यक सेवाएं प्रभावित हुई हैं. पीएसपीसीएल (पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड)कार्यबल ने प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए 24 घंटे काम किया. उन्होंने कहा कि पीएसपीसीएल अधिकारियों ने बिजली बहाल करने के लिए अपनी प्राथमिकताओं की रूपरेखा तैयार की है, जिसमें अस्पतालों, दूरसंचार और जल आपूर्ति जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों को प्राथमिकता दी गई है.
यह भी पढ़ें: Punjab: सशस्त्र बल के जवानों के लिए सीएम मान का बड़ा ऐलान, ऐसी स्थिति में सरकार करेगी 25 लाख की सहायता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)