Haryana Crime News: पंजाब के पूर्व विधायक के घर पर फायरिंग करने वाले 2 शूटर गिरफ्तार, गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं तार
Haryana News: दिल्ली क्राइम ब्रान्च ने पंजाब फरीदकोट के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर पर फायरिंग के मामले में 2 शूटर्स को गिरफ्तार किया है. शूटर्स हरियाणा के सोनीपत और चरखी दादरी के रहने वाले हैं.
![Haryana Crime News: पंजाब के पूर्व विधायक के घर पर फायरिंग करने वाले 2 शूटर गिरफ्तार, गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं तार 2 shooters from Haryana arrested for firing at the house of former Punjab MLA ann Haryana Crime News: पंजाब के पूर्व विधायक के घर पर फायरिंग करने वाले 2 शूटर गिरफ्तार, गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/09/7a8a073dd99a153101a03c962dbd623e1702112119437743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में बीती 3 दिसंबर को फरीदकोट, पंजाब के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर दिन-दहाड़े फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच पुलिस ने 72 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए दो शूटरों को भी गिरफ्तार किया है, जो गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं. इस मामले में गिरफ्तार शूटरों की पहचान, आकाश कासा और नितेश के रूप में हुई है. ये दोनों शूटर हरियाणा के सोनीपत और चरखी दादरी के रहने वाले हैं.
पैदल आये थे दोनों हमलावर
स्पेशल सीपी रविन्द्र यादव ने बताया कि पंजाबी बाग इलाके में फरीदकोट के पूर्व विधायक और कारोबारी के घर मे बाहर फायरिंग की घटना में शुरुआती जांच में बाद क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल की देखरेख में एसीपी उमेश बर्थवाल की टीम का गठन किया गया था. पुलिस ने मौके की छानबीन के दौरान वहां से छह खोखे बरामद किए थे, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था. फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई गई और वहां से सबूतों को उठाया गया. पुलिस की शुरुआती जांच के दौरान पता चला था कि 2 हमलावर पैदल ही आए थे और पूर्व विधायक के घर पर गोलियों की बौछार कर फरार हो गए थे. हालांकि, इस घटना के कोई भी हताहत नहीं हुआ था.
सीसीटीवी में कैद हुए थे हमलावरों
पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर दर्जनों सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हमलावर की पहचान कर पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और सीडीआर की सहायता से 72 घंटों के भीतर ही दोनों शूटरों को दबोच लिया. दोनों शूटरों की पहचान सोनीपत और चरखी दादरी के रहने वाले आकाश कासा और नितेश के रूप में हुई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि इससे पहले अक्टूबर महीने में भी पूर्व विधायक के ठेकों पर भी गोलीबारी की गई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)