Haryana News:  हरियाणा में ग्रुप-C के शेष बचे 20 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया अब जल्दी से पूरी होने की संभावना नजर आ रही है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने ग्रुप-C के शेष बचे 20 हजार पदों पर एग्जाम शेड्यूल की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए एचएसएससी की तरफ से जुलाई में सभी पदों पर स्क्रीनिंग टेस्ट कराया जाएगा. सेकेंड फेज के एग्जान के लिए आयोग ने 8,9 और 15,16 जुलाई तारिख तय की है. आपको बता दें कि हरियाणा सरकार की तरफ से ग्रुप-C के 32 हजार पदों पर भर्ती की जा रही है. 


मेरिट वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार 
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा सीईटी पास 3.57 लाख अभ्यर्थियों में से केवल मेरिट वाले अभ्यर्थियों की सूची बनाई गई है. पहले चरण में एचएसएससी की तरफ से 12 हजार पदों का एग्जाम शेड्यूल किया गया है. इसमें अभ्यर्थियों की संख्या 4 गुना कम होने के कारण सभी को बुलाया गया है. वहीं 10 हजार ऐसे पद है जिनपर अभ्यर्थियों की संख्या की 4 गुना ज्यादा भी है. इन पदों पर छटनी की वजह से आयोग को ज्यादा समय लग रहा है. 


2 जुलाई को होगी परीक्षा
एचएसएससी की तरफ से जारी एग्जाम शेड्यूल के अनुसार 1 से 2 जुलाई को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पहले चरण में 12 ग्रुपों के तहत होने वाली भर्ती के लिए ये परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए 28 जून को एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे. वहीं ग्रुप सी के 49 नंबर ग्रुप के लिए होने वाली परीक्षा को अभी के लिए स्थगित किया गया है. आगे इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. फिर परीक्षा के बारे में सूचना दी जाएगी.


अभ्यर्थियों का समय पर पहुंचना जरूरी
1 जुलाई को परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 12.15 बजे तक चलेगी. परीक्षा के परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों की एंट्री सुबह 8.30 बजे से शुरू हो जाएगी. साढ़े 9 बजे तक बाद किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इसके अलावा 2 जुलाई को परीक्षा शाम की पाली में आयोजित होगी. जिसमें परीक्षा का समय 3.15 बजे से शाम 5 बजे तक का होगा.   


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: बीजेपी नेता सुनीता दुग्गल का पूर्व सांसद पर तंज, ‘आपको तसल्ली होगी कि आपकी सासंद दारु पीकर नहीं सोएगी’