2000 Rupee Note: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- 'इनको हर फिल्ड की...'
2000 Rupee Currency Note: 2 हजार रुपए का नोट बंद होने के बाद मोदी सरकार कांग्रेस के निशाने पर आ गई है. कांग्रेस की तरफ से कहा जा रहा है कि जब इस नोच को बंद ही करना था तो चलाया क्यों गया था.
![2000 Rupee Note: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- 'इनको हर फिल्ड की...' 2000 Rupee Currency Note RBI Amarinder Singh Raja Warring takes a jibe at PM Modi 2000 Rupee Note: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- 'इनको हर फिल्ड की...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/21/a2cca378344c9b087a99667f9c6018dd1684643985913743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amarinder Singh Raja Warring) ने 2 हजार रुपये का नोट बंद करने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा, 'अब वो (पीएम) नया नोट लाएंगे जिसपर वो अपनी फोटो लगाएंगे.' वंडिग ने आगे कहा, '2016 की नोटबंदी के बाद 2 हजार के नोट को बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च किए गए. अब इस नोट को भी बंद कर दिया गया.'
वडिंग यहीं नहीं रुके. उन्होंने डॉलर से रुपये का कंपैरिजन करते हुए कहा, 'आज डॉलर के मुकाबले रुपया कहां पहुंच गया है. 85 रुपये का एक डॉलर हो गया है. 10 साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की सरकार के समय डॉलर का रेट 45 रुपये प्रति डॉलर था, जो आज 85 रुपये पहुंच चुका है. इनको हर फील्ड की जानकारी नहीं है.'
'चुने हुए लोगों को बोलने का अधिकार नहीं'
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि पहले खेती कानून बनाए और फिर एक साल बाद खेती कानून वापस लिए गए. देश के किसानों को दिल्ली के बॉर्डर पर एक साल तक बैठा कर रखा गया. देश में नई पार्लियामेंट बनाई गई है उसपर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं. लेकिन उस पार्लियामेंट में किसी को बोलने का हक नहीं है. जबकि पार्लियामेंट में देश के लोगों द्वारा चुने गए लोगों को बोलने का अधिकार होना चाहिए.'
विपक्ष के टारगेट पर केंद्र की मोदी सरकार
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने 19 मई को बड़ा फैसला करते हुए 2 हजार रुपए का नोट चलन से वापस लेने का फैसला किया है. रिजर्व बैंक के अनुसार, 2 हजार का नोट 30 सितंबर तक वैध बने रहेंगे. बैंक के इस फैसले के बाद कांग्रेस के नेताओं द्वारा मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा जा रहा है. जयराम रमेश, पवन खेड़ा, गौरव बल्लभ समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)