Bargari Sacrilege: बैकफुट पर आई पंजाब पुलिस, बरगाड़ी बेअदबी केस के मास्टरमाइंड को हिरासत में लिए बिना वापस लौटी
पंजाब पुलिस द्वारा मंगलवार को बरगाड़ी बेअदबी मामले के मुख्य साजिशकर्ता संदीप बरेटा की गिरफ्तारी का दावा किया गया था. लेकिन अब फरीदकोट पुलिस संदीप बरेटा को बिना लिए वापस लौटा आई है.
![Bargari Sacrilege: बैकफुट पर आई पंजाब पुलिस, बरगाड़ी बेअदबी केस के मास्टरमाइंड को हिरासत में लिए बिना वापस लौटी 2015 Bargari Sacrilege: Man detained at Bangalore airport is not Sandeep Bareta, Punjab Police returned empty-handed Bargari Sacrilege: बैकफुट पर आई पंजाब पुलिस, बरगाड़ी बेअदबी केस के मास्टरमाइंड को हिरासत में लिए बिना वापस लौटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/24/3982ad00c528c8204f259dc3e22144a41684905631698743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के फरीदकोट में साल 2015 में बरगाड़ी बेअदबी मामले के मुख्य साजिशकर्ता और डेरा सिरसा की राष्ट्रीय कमेटी सदस्य संदीप बरेटा की गिरफ्तारी को लेकर अब पंजाब पुलिस बैकफुट पर आ गई है. दरअसल, मंगलवार को कहा गया था कि संदीप बरेटा की बेंगलुरू एयरपोर्ट से गिरफ्तारी की गई है. लेकिन संदीप बरेटा को लेनी पहुंची फरीदकोट पुलिस अब खाली हाथ वापस लौट आई है. क्योंकि पुलिस जांच पड़ताल के बाद पता चला कि पकड़ा गया व्यक्ति संदीप बरेटा नहीं, बल्कि कोई ओर है.
संदीप बरेटा नहीं निकला गिरफ्तार युवक
मंगलवार को पंजाब पुलिस ने अपने फेसबुक व ट्विटर पेज पर संदीप बरेटा को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया था जिसके आधार पर मीडिया ने संदीप बरेटा के पकड़े जाने की जानकारी दी थी. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, जब फरीदकोट पुलिस मंगलवार शाम को आरोपी को लेने के लिए पहुंची तो सारी रात इस व्यक्ति के बारे में वेरिफाई किया गया, लेकिन पड़ताल के दौरान यह व्यक्ति संदीप बरेटा नहीं निकला जिसके बाद टीम फ़रीदकोट वापिस लौट रही है.
जानिए क्या है बरगाड़ी बेअदबी केस
आपको बता दें कि एक जून 2015 को बुर्ज जवाहर सिंह वाला गांव के गुरुद्वारा साहिब से पावन स्वरूप की चोरी की गई थी. इस मामले में पंजाब पुलिस की एसआईटी ने डेरा सच्चा सौदा के 7 अनुयायियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के अलावा हर्ष धुरी, प्रदीप कलेर और संदीप बरेटा को भी नामजद किया गया था. बरगाड़ी बेअदबी मामले से जुड़ी तीनों घटनाओं को लेकर एसआईटी द्वारा राम रहीम समेत अन्य डेरा अनुयायियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. कोर्ट में इन तीन मामलों को लेकर सुनवाई भी होती है. पहले ये तीनों केस फरीदकोट की अदालत में थे बाद में इन्हें चंडीगढ़ स्थानांतरित किया गया था. इसे मामले में मुख्य आरोपी संदीप बरेटा की गिरफ्तारी का दावा पंजाब पुलिस द्वारा किया गया था.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: CM मान पर हरजिंदर सिंह धामी का जोरदार हमला, कहा- ‘SGPC कोई नाटककारों की स्टेज नहीं है जिसे...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)