Punjab News: पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट में पंजाब पुलिस ने एक फर्जी मुठभेड़ का खुलासा किया है. एसआईटी की तरफ से बताया गया है कि आतंकवादी गुरनाम सिंह बंडाला उर्फ नीला तारा बताकर सुखपाल सिंह नाम के व्यक्ति का एनकाउंटर कर दिया गया. इस मामले में एसआईटी की जांच के आधार पर तत्कालीन एसपी डिटेक्टिव परमराज उमरानंगल मोरिंडा के तत्कालीन डीएसपी जसपाल सिंह व एएसआई गुरदेव सिंह पर एफआईआर दर्ज की है. इसी बीच उन्हें जांच के दौरान पता चला है कि आतंकवादी गुरनाम सिंह बंडाला उर्फ नीला तारा रोपड़ में मुठभेड़ में मारा गया.


सुखपाल की पत्नी ने कोर्ट में दायर की थी याचिका
आपको बता दें कि पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट में मृतक सुखपाल की पत्नी दलबीर कौर ने एडवोकेट आर कार्तिकेय के माध्यम से याचिका दाखिल करते हुए बताया था कि 13 अगस्त 1994 को पुलिसवाले उनके गांव काला अफगाना में आए थे और उसके पति को यह कहकर ले गए थे कि मजीठा में पुलिस को किसी मामले की जांच के लिए सुखपाल की जरूरत है इसके बाद सुखपाल वापस नहीं लौटा.


इसी बीच उन्हें जानकारी मिली थी कि आतंकवादी गुरनाम सिंह बंडाला उर्फ नीला तारा को रोपड़ में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया है. लेकिन बाद में पता चला कि मुठभेड़ में जिसे मारा गया है वो बंडाला नहीं बल्कि सुखपाल था. 


एसआईटी ने दर्ज किया था नया मामला
एसआईटी प्रमुख की ओर पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट में हल्फनामा दाखिल कर मुठभेड़ को फर्जी बताया गया. जिसमें बताया गया कि सुखपाल सिंह गलत तथ्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई थी. आपको बता दें कि एसआईटी ने 21 अक्तूबर 2023 को सिंह भगवंतपुरा जिला रोपड़, थाने में नया मामला दर्ज किया था. जिसके बाद तत्कालीन डीएसपी मोरिंडा जसपाल सिंह, तत्कालीन एसपी डिटेक्टिव उमरानंगल, एएसआई गुरदेव सिंह को नामजद किया गया है. वहीं एफआईआर में जांच रोपड़ एसपी मुख्यालय की ओर से की जा रही है.


यह भी पढ़ें: Punjab: बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कांग्रेस पर निशाना, बोले- ‘गांधी परिवार ओवैसी से रखता है सांठ-गांठ’