(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gurugram: 37वें नेशनल गेम्स में गुरुग्राम के 27 खिलाड़ियों का चयन, 20 अक्टूबर को गोवा रवाना होगी टीम
National Games 2023: गोवा में आयोजित होने वाली 37वें नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में गुरुग्राम के 27 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. गुरुग्राम की टीम 20 तारीख को गुरुग्राम से गोवा के लिए रवाना होगी.
Goa 37th National Games 2023: गोवा में 37वें नेशनल गेम्स का आयोजन होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता के लिए हरियाणा के खिलाड़ी अपना दम दिखाने के लिए तैयार हैं. 37वें नेशनल गेम्स में गुरुग्राम के 27 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इस खेल में गुरूग्राम के 27 जिम्नास्टिक के खिलाड़ी भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गुरुग्राम की टीम 20 तारीख को गुरुग्राम से गोवा के लिए रवाना होगी.
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी जिमनास्टिक के हैं. हरियाणा जिम्नास्टिक टीम के 27 सदस्य हैं. जिसमें आर्टिस्टिक महिला और पुरुष में 6-6 खिलाड़ी, रिदमिक में चार महिला खिलाड़ी, एक्रोबैटिक में 7 महिला और पुरुष खिलाड़ी, ऐरोबिक और ट्रामपॉलिन में कुल 4 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजपाल पाल अम्मू ने दी जानकारी
इस प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए हरियाणा के जिम्नास्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने बताया कि टीम में अधिकांश महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने आगे बताया कि सभी खिलाड़ियों का उत्साह और जोश पूरी तरह से लबरेज है. खिलाड़ियों की सुविधा के लिए तमाम इंतजाम सरकार की तरफ से कराए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस बार सबसे ज्यादा मेडल भी हरियाणा जीत के लाए, इस तरह की कोशिश कोच और खिलाड़ियों की तरफ से मेहनत के साथ की गई है.
पीएम मोदी करेंगे 37वें नेशनल गेम्स का आयोजन
गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेल औपचारिक उद्घाटन से पहले को बैडमिंटन टूर्नामेंट के साथ शुरू हो गए हैं. बुधवार (18 अक्टूबर) सुबह डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, खेल मंत्री गोविंद गौडे और अन्य की मौजूदगी में बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. 37वें राष्ट्रीय खेलों का औपचारिक उद्घाटन 26 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. सावंत ने कहा, यह एक सपना है जिसे हमने पिछले 10 वर्षों से संजोया है और यहां इस कार्यक्रम की मेजबानी के लिए बहुत प्रयास किए गए हैं. (राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gurugram: रामलीला में राम वनवास के दृश्य के किया भावुक, राजा दशरथ बने शख्स ने लूटी वाहवाही