Punjab: पंजाब सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, 4 IAS समेत 34 पीसीएस अफसरों के तबादले, पढ़ें पूरी लिस्ट
पंजाब सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. 4 आईएएस और 34 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए है. इससे पहले मई में 7 उपायुक्तों और भारतीय प्रशासनिक सेवा के 39 अधिकारियों का तबादला हुआ था.
Punjab News: पंजाब में एक बार फिर बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है. 4 आईएएस और 34 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए है. जिन आईएएस के तबादले किए गए है, उनमें परमवीर सिंह, पल्लवी, गौतम जैन और टीबैंथ शामिल हैं. पंजाब के गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित ने ट्रांसफर आदेश को मंजूरी देते हुए ऑर्डर पंजाब के चीफ सेक्रेटरी वीके जंजुआ को भेजे दिए हैं. इसमें ज्यादार अधिकारियों को एडीसी और एसडीएम की पोस्ट पर तैनात किया गया है.
इन पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
जिन पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए है उनमें गुरप्रीत सिंह, राहुल छाबा, सुभाष चंद्र, दलविन्द्रजीत सिंह, दलजीत कौर, जगजीत सिंह, अनिता दर्शी, रुपिन्द्र पाल सिंह, मंदीप कौर, ईशा सिंघल, निधि कुमुद, हरजोत कौर, लवजीत कलसी, अमरजीत, ज्योति बाला, राजपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, पूनम सिंह, अरविंद कुमार, रणदीप सिंह, मंजीत कौर, परजीत सिंह, सुरेन्द्र कौर, प्रोमिला शर्मा, संजीव कुमार, अश्वनी अरोड़ा, मनरीत राणा, अनिल गुप्ता और अन्य पीसीएस अधिकारी शामिल है.
पिछले माह भी हुए थे तबादले
आपको बता दें कि पिछले महीने भी बड़े स्तर पर आईएएस और पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था. 7 उपायुक्तों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 39 अधिकारियों का तबादला किया गया था. आईएएस अधिकारी विनीत कुमार को फरीदकोट का उपायुक्त नियुक्त किया गया था. वही रूही दुग्ग को मुक्तसर भेजा गया था. इसके अलावा बलदीप कौर को तरनतारन उपायुक्त, ऋषि पाल सिंह को मनसा और विशेष सारंगल को जालंधर का उपायुक्त बनाया गया था. वहीं करनैल सिंह को कपूरथला का उपायुक्त बनाया गया. सीमा जैन को स्कूली शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. केएपी सिन्हा को कृषि एवं किसान कल्याण और मृदा एवं जल संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. इससे पहले पंजाब सरकार ने 4 आईएएस और 2 पीसीएस अधिकारियों के तबादले भी किए थे. पंजाब सरकार द्वारा प्रशासनिक फेरबदल किया जा रहा है.