Rohtak News: रोहतक शहर में स्थित चार भीड़भाड़ वाले बाजार अब नगर निगम MC के अधिकारियों के नजर में हैं. इसमें प्रताप बाजार, कसाई चौक, चमेली मार्केट और इंदिरा मार्केट के 200 से अधिक दुकानदारों को नोटिस जारी कर कहा गया है कि वे एक सप्ताह के अंदर खुद ही सड़कों से अतिक्रमण हटा दें. नहीं कार्रवाई करके सारी दुकानें हटा दी जाएंगी.
अधिकतर दुकानदारों ने दुकान के बाहर रोड तक बढ़ गए है और दुकान के बाहर के चबूतरे, बालकनियां खड़ी कर दी हैं और बाहर अपना सामान रखने के लिए सड़कों पर बेंच भी लगा दी हैं. जिससे भीड़भाड़ अधिक लगती है कई लोगों ने तो अपनी दुकानों की बालकनी से लगे हैंगर का इस्तेमाल कर अपने सामानों को भी लटका रखा है.
सूत्रों के अनुसार दोपहर में नगर निगम की अलग-अलग टीमें बाजार में पहुंचीं और बिजली के खंभों पर नोटिस चस्पा करने के अलावा दुकानदारों को भी दिया. अधिकारियों ने उनसे शौरी क्लॉथ मार्केट की तर्ज पर खुद ही अतिक्रमण हटाने का भी अनुरोध किया ताकि कार्रवाई से बचा जा सके. बाजारों के दुकानदार इसे गलत बता रहें हैं और अधिकारियों से अनुरोध कर रहे हैं कि हमें पहले से ही कोविड महामारी के कारण वित्तीय संकट से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में दुकानदारों को परेशान करने के बजाय बाजार में भीड़भाड़ कम करने के लिए वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाना चाहिए.
200 से अधिक दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए
MC के अधिकारी सुरेंद्र गोयल ने कहा कि सभी चार बाजारों में 200 से अधिक दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं. उन्हें 15 मई तक लोहे और लकड़ी से बने शोकेस, हैंगर, स्टैंड, प्लेटफॉर्म और दुकानों के बाहर बने समान रखने की जगह को हटाने के लिए कहा गया था, क्योंकि अतिक्रमण से न केवल सड़क पर जाम लग जाता है बल्कि आग लगने की स्थिति में दमकल गाड़ियों की आवाजाही के लिए कोई जगह नहीं बचती है.
दुकानदार सड़कों पर अतिक्रमण करते हुए पाए गए
उन्होंने आगे कहा “अतिक्रमणों के बारे में तथ्यात्मक स्थिति का पता लगाने के लिए बाजारों में एक सर्वे करने के बाद नोटिस दिए गए हैं. सर्वे में, वहाँ के अधिकांश दुकानदार सड़कों पर अतिक्रमण करते हुए पाए गए हैं, जिससे हमें उन्हें नोटिस देने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है. व्यापारियों के कड़े विरोध के बावजूद नगर निगम के अधिकारियों ने पहले ही किला रोड और रेलवे रोड बाजारों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रखा है, जबकि शौरी क्लॉथ मार्केट के कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर खुद ही अतिक्रमण हटा लिया है.
यह भी पढ़ें.
IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और उनके CA से आमने-सामने बिठाकर ED की पूछताछ, मिले हैं अहम सबूत