कम खर्चीली डोमेस्टिक फ्लाइट प्रोवाइडर गो फर्स्ट एयरवेज अब गोल्डन सिटी अमृतसर से अपनी उड़ानें शुरू करेगी. फिलहाल एयरवेज अमृतसर को तीन शहरों श्रीनगर, नई दिल्ली और मुंबई से ही जोड़ेगी. सांसद गुरजीत औजला ने अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक की. वहीं गो फर्स्ट एयरवेज ने इन तीनों शहरों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. एयरवेज 11 नवंबर से अपनी पहली 6 फ्लाइट्स को रवाना करेगी. इनमें से एक श्रीनगर, दो मुम्बई और तीन फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना होंगी.


 अमृतसर-श्रीनगर के लिए फ्लाइट किस समय भरेगी उड़ान


 अमृतसर से श्रीनगर के लिए "गो फास्ट' की फ्लाइट दोपहर 12.10 बजे उड़ान भरेगी और 1 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. इसी तरह श्रीनगर से फ्लाइट 1.50 बजे उड़ान भरेगी और 2.25 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वहीं अमृतसर से मुंबई फ्लाइट सुबह 8.30 बजे उड़ान भरेगी और 11 बजे अमृतसर पहुंचेगी. अमृतसर से 11.30 बजे उड़ान भरेगी और 2 बजे मुंबई लैंड करेगी.  मुंबई से 5.45 बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी और 8.15 बजे अमृतसर पहुंचेगी.  शाम 8.45 बजे फ्लाइट अमृतसर से उड़ान भरेगी और रात 11.15 बजे मुंबई पहुंच जाएगी.


 अमृतसर से दिल्ली के लिए फ्लाइट किस समय भरेगी उड़ान


अमृतसर से दिल्ली के लिए फ्लाइट तीन बार उड़ान भरेगी. सुबह 5.30 बजे यह फ्लाइट दिल्ली से उड़ेगी और 6.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. सुबह 7 बजे फ्लाइट अमृतसर से दिल्ली के लिए रवाना होगी और 8 बजे पहुंचेगी. सुबह 10.30 बजे फ्लाइट दोबारा अमृतसर के लिए उड़ेगी और 11.40 बजे अमृतसर पहुंचेगी. अमृतसर से यह फ्लाइट दोपहर 3 बजे उड़ान भरेगी और 4.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी. दिल्ली से यह फ्लाइट 8.45 बजे उड़ेगी और 9.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी. अमृतसर से दिन की अंतिम उड़ान रात 10.15 बजे होगी और 11.15 बजे यह फ्लाइट दिल्ली लैंड करेगी.


ये भी पढ़ें


Delhi Chhath Pooja: छठ पर श्रृद्धालुओं ने प्रदूषित यमुना में लगाई डुबकी, जानें कैसे इतनी मैली हुई यमुना, कहां से आता है गंदा पानी


Delhi Weather and Pollution Today: दिल्ली में गिरा पारा, इस हफ्ते बढ़ जाएगी ठंड, बुधवार को दर्ज हुआ सबसे कम तापमा