Haryana Cylinder Blast: हरियाणा के पानीपत जिले के तहसील कैंप क्षेत्र में सिलेंडर फटने (cylinder blast ) से छह लोगों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है. इस घटना के बाद से तहसील कैंप क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है. क्षेत्र के लोग ब्लास्ट की घटना के बाद से सकते में हैं. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल, थाना पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि सिलेंडर में ब्लास्ट की घटना कैसे हुई?
ब्लास्ट ताजा अपडेड के मुताबिक पानीपत (Panipat) के तहसील कैंप क्षेत्र में सिलेंडर विस्फोट की घटना सुबह में खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक आग लगने की वजह से हुई. ब्लास्ट (cylinder blast ) इतनी जल्द हुई कि कमरे के अंदर बंद लोगों को दरवाजा खोलने तक का भी मौका नहीं मिला.कमरे का दरवाजा न खुलने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक पानीपत तहसील कैंप क्षेत्र में हादसे के शिकार सभी मृतक किराए पर रहते थे.
तहसील कैंप क्षेत्र में दहशत का माहौल
सिलेंडर ब्लास्ट की घटना के बाद तहसील कैंप क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सिलेंडर में ब्लास्ट और आग की लपटों को देखकर भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. छह लोगों की मौत की वजह से क्षेत्र के लोग गम में हैं और दहशत का माहौल है. तहसील कैंप क्षेत्र में लोगों में इस बात की चर्चा है कि सिलेंडर में विस्फोट कैसे हो गया, मृतकों में शामिल लोग घर से बाहर क्यों नहीं निकल पाए.
विस्फोट की जांच में जुटी थाना पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई. थाना पुलिस सिलेंडर में आग कैसे ली इस बात का पता लगाने में जुटी है. फिलहाल, ये पता नहीं चला पाया है कि घटना की वजह क्या है? लोकल पुलिस इस घटना की हर एंगल से जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Ambala: अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन की दीवार फांदते हुए संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार, आरोपी के मोबाइल की होगी जांच