Punjab News: फॉरेन स्टडी विदेश जाकर पढ़ाई करने के ट्रेंड में पंजाब भी किसी से पीछे नहीं है. पंजाब भी अब राज्यों की लिस्ट में शुमार हो गया है. पंजाब भी अब विदेशी स्टूडेंट्स के पसंदीदा स्टडी डेस्टिनेशन के तौर पर उभर रहा है. अभी हाल ही में ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन की 11वीं रिपोर्ट जारी की गई. साल 2020-21 की इस रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में 3,551 मेल और 1,376 फीमेल स्टूडेंट्स पढ़ रहे है. जो कि देश में पढ़ रहे विदेशी छात्रों की कुल संख्या का 13.65 प्रतिशत है.
पहले नंबर पर कर्नाटक दूसरे पर पंजाब
ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन की रिपोर्ट के अनुसार देश में हायर एजुकेशन में नामांकित विदेशी छात्रों की कुल संख्या 48,035 है. वही पंजाब में विदेशी छात्रों की संख्या 3,551 मेल और 1,376 फीमेल है. सबसे ज्यादा विदेश छात्रों की संख्या की अगर बात करें तो वो कर्नाटक में है. कर्नाटक में छात्रों की कुल संख्या 8 हजार 137 है. वही पंजाब में मेल और फीमेल दोनों की संख्या मिलाकर 6 हजार 557 है. इन दोनों राज्यों के बाद नंबर आता है महाराष्ट्र का यहां विदेश स्टूडेंट की संख्या की अगर बात करें तो यहां 4 हजार 912 छात्र है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा हर साल फॉरेन स्टडी को लेकर सर्वे करवाया जाता है.
इन देशों के छात्र आते है पढ़ाई करने
भारत में उच्चशिक्षा में दाखिल लेने के लिए करीब 10 देशों के स्टूडेंट ज्यादा आते है इनमें अफगानिस्तान, यूएई, भूटान, सूडान, नेपाल, नाइजीरिया, तंजानिया और यमन शामिल है. जिन देशों के स्टूडेंट यहां पढ़ाई के लिए आते है उन देशों के मुकाबले भारत में पढ़ाई बेहतर और सस्ती मानी जाती है. इसलिए विदेश छात्रों की लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वही बात करें अगर सरकारी और निजी शिक्षक संस्थान की तो निजी कॉलेजों में स्टूडेंट की संख्या सरकारी शिक्षण संस्थानों से कही ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, अफसर आपके घर आकर करेंगे संपत्ति की रजिस्ट्री