Punjab News:  पंजाब के औद्योगिक शहर लुधियाना में हुई लूट की बड़ी वारदात की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा लुधियाना पुलिस की एक बड़ी सफलता है. कैश वैन डकैती मामले को 60 घंटे से भी कम समय में सुलझा लिया गया है. डकैती की योजना में शामिल 10 आरोपियों में से 5 की गिरफ्तारी कर ली गई है. इनसे पूछताछ जारी है. पंजाब पुलिस सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार आपराधिक नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. 


9 जून की रात को हुई थी डकैती
आपको बता दें कि 9 जून शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. लुधियाना के राजगुरू नगर में हुई इस घटना में 8 से 10 लुटेरे शामिल थे. इन लुटेरो ने एटीएम में कैश जमा करवाने वाली एजेंसी सीएमएस के कार्यालय में 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की डकैती को अंजाम दिया था. ये लुटेरे सीएमएस कार्यालय परिसर में खड़ी कैश वन लेकर फरार हो गए थे. कैश वैन को बाद में मुल्लापुर दाखा से बरामद कर लिया गया था. लेकिन कैश वैन में उस समय कोई कैश नहीं था. 


हथियारों के साथ आए थे लुटेरे
एटीएम में कैश जमा करवाने वाली एजेंसी सीएमएस के कार्यालय में जब ये लुटेरे डकैती करने आए तो इन्होंने हथियारों के बल पर सेंटर पर तैनात दोनों सुरक्षा कर्मियों और बाक़ी स्टाफ को एक कमरे में बंद कर दिया और इनके मोबाइल भी तोड़ दिए. इसके बाद इन लुटेरों ने कार्यालय में लगे सेंसर की तारें भी काट दी, और जाते समय अपने साथ डीवीआर भी ले गए. घटना के बाद पुलिस की विभिन्न एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया था. वहीं पुलिस ने अब 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बाकि 5 लुटेरों की तलाश की जा रही है. 


यह भी पढ़ें: Farmers Protest: कुरुक्षेत्र में खत्म हुआ किसानों का प्रदर्शन, सड़कों से हटे प्रदर्शनकारी, सरकार की तरफ से मिला ये आश्वासन