Punjab News: पंजाब की शिक्षा बेहतर करने के लिये भगवंत मान सरकार लगातार टीचर को विदेशों में ट्रेनिंग के लिये भेज रही है. इसी कड़ी में आज 72 प्राइमरी टीचर्स को ट्रेनिंग के लिये फिनलैंड भेजा जा रहा है. 21 दिनों तक टीचर का दल फिनलैंड की शिक्षा व्यवस्था को करीब से परखेगा. फिनलैंड में ट्रेनिंग के लिये 600 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन भेजे थे. आवेदन की जांच के लिए चयन समिति गठित की गयी थी. लगभग 6,000 अभिभावकों से संपर्क कर चयन समिति ने शिक्षकों के पिछले शैक्षणिक परिणामों की जांच की.


वार्षिक रिपोर्ट का आंकलन करने के बाद 72 शिक्षकों को चुना गया. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के पंजाब भवन में फिनलैंड जा रहे प्राइमरी शि़क्षकों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि शिक्षक पंजाब और देश का भविष्य लिख रहे हैं. उन्होंने वर्तमान में पढ़ाई को अनमोल बताया. मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से बच्चों के टैलेंट को निखारने की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि आप सरकार का एक ही उद्देश्य दिल्ली के स्कूलों और अस्पताल को अच्छा बनाने का था.


फिनलैंड की यात्रा पर पंजाब के सरकारी शिक्षक


अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने स्कूलों को ठीक करने का फैसला लिया. चुनौतियों के बावजूद लगातार काम करने की वजह से दिल्ली का एजुकेशन मॉडल चर्चित हो गया. पंजाब में भी दिल्ली की तर्ज पर शिक्षा मॉडल को तैयार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री  मान ने कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनने पर शिक्षा व्यस्था को कामयाब बनाने की गारंटी दी थी. डाटा, होमवर्क तैयार करने के बाद सरकारी स्कूल शानदार बन गए. पहली बार सरकारी स्कूलों के 157 बच्चे आईआईटी की परीक्षा पास कर चुके हैं.


भगवंत मान ने कहा कि 8000 स्कूलों की स्थिति दयनीय थी. हजारों स्कूल टीचर्स के अभाव में चल रहे थे. पंजाब सरकार ने शिक्षा का बजट बढ़ाया. दिल्ली के शिक्षा मॉडल को अपनाया. अब तक 200 से ज़्यादा शिक्षकों पंजाब के सिंगापुर से ट्रेनिंग दिलाई जा चुकी है. 152 शि़क्षकों को पंजाब सरकार ने ट्रेनिंग के लिये आईआईएम भेजा. आज 72 टीचर्स पंजाब से फिनलैंड की यात्रा पर जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकार मकसद स्कूली शिक्षा को शानदार बनाना है.


शिक्षा व्यवस्था में आमूल चूल बदलाव की है मंशा


दो राज्यों में आप की सरकार है. दोनों राज्यों की स्कूली शिक्षा देश से बेहतर है. बीजेपी की 23 राज्यों में सरकार होने के बावजूद शिक्षा का स्तर ठीक नहीं है. शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने दावा किया कि मात्र आप सरकार वाले राज्यों से शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि फिनलैंड का शिक्षा मॉडल विश्व का सबसे बेहतर माना जाता है. इसलिये पंजाब सरकार ट्रेनिंग के लिए शिक्षकों को फिनलैंड भेज रही है.


उन्होंने शिक्षकों से पंजाब की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव लाने की उम्मीद जताई. मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि शिक्षकों की चयन प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में फिनलैंड से भी पंजाब के सरकारी स्कूलों को ट्रेनिंग देने शिक्षक आएं. शिक्षकों के दल ने पंजाब सरकार की कोशिश को जमकर सराहा. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षकों को विश्व का सर्वेश्रेष्ठ शिक्षा मॉडल दिखाना चाहती है. इससे पहले पंजाब सरकार ने प्रिंसिपल्स को भी ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा था. पंजाब सरकार के मुताबि आगे भी कई और शिक्षकों को विदेश से ट्रेनिंग दिलायी जायेगी. 


ये भी पढ़ें-


स्वास्थ्य और आरोग्य पंजाब की पहल: सीएम दी योगशाला