चंडीगढ़: हरियाणा के चार जिलों में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को 74 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. यह चुनाव जिला परिषद और ब्लॉक समिति के सदस्यों को चुनने के लिए कराया गया. अधिकारियों ने बताया कि फरीदाबाद, पलवल, हिसार और फतेहाबाद में मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे संपन्न हुआ. उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा. हरियाणा पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत 25 नवंबर को इन चार जिलों की ग्राम पंचायतों के सरपंचों और पंचों के चुनाव के लिए मतदान होगा.


किस जिले में कितना हुआ मतदान


मतदान अधिकारियों की ओर से मंगलवार रात साढ़े 10 बजे उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, मतदान फीसद 74 फीसदी रहा. उन्होंने कहा कि यह एक अस्थायी आंकड़ा है, क्योंकि आंकड़े अब भी संकलित किए जा रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक फतेहाबाद में सबसे ज्यादा 77.6 फीसदी मतदान हुआ. पलवल में 73.7 फीसदी, फरीदाबाद में 72.6 फीसदी और हिसार में 72.4 फीसदी वोट पड़े. इन चार जिलों के 25 मंडलों में पंचायत समिति के 559 सदस्यों और जिला परिषद के 78 सदस्यों के लिए चुनाव हुआ है.


कितन मतदाता थे इन जिलों में


इन चुनावों में 22 लाख से अधिक मतदाता वोट डालने के योग्य हैं. इनमें से 10 लाख से अधिक महिलाएं हैं. तीसरे और अंतिम चरण के तहत 25 नवंबर को इन चार जिलों की ग्राम पंचायतों के सरपंचों और पंचों के चुनाव के लिए मतदान होगा. पहले दो चरण में 18 जिलों में पंच, सरपंच, पंचायत समिति के सदस्यों और जिला परिषद के सदस्यों के लिए चुनाव हो चुका है. जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव के नतीजों की घोषणा 27 नवंबर को की जाएगी, जबकि पंचों और सरपंचों के चुनाव के परिणाम मतदान वाले दिन ही घोषित कर दिए जाते हैं.


ये भी पढ़ें