Haryana News: सबसे प्रदूषित शहरों में हरियाणा के 9, ये आंकड़े बता अपनी ही पार्टी से क्या आग्रह करने लगे हुड्डा?
Chandigarh News: देश के 27 सबसे प्रदूषित शहरों में हरियाणा के 9 शहर शामिल हुए है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधा है.
![Haryana News: सबसे प्रदूषित शहरों में हरियाणा के 9, ये आंकड़े बता अपनी ही पार्टी से क्या आग्रह करने लगे हुड्डा? 9 cities of Haryana included among the most polluted cities Deependra Singh Hooda made this allegation on the government. Haryana News: सबसे प्रदूषित शहरों में हरियाणा के 9, ये आंकड़े बता अपनी ही पार्टी से क्या आग्रह करने लगे हुड्डा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/22535172d88415b689ddb0cfe8391af01698388075851743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार देश के सबसे प्रदूषित 27 शहरों में हरियाणा के 9 शहर शामिल हुए हैं. जिसको लेकर अब सवाल खड़े होने लगे हैं. हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मामले को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित 27 शहरों में से 9 शहर हरियाणा के हैं. ये बहुत गंभीर विषय है, लेकिन दुर्भाग्य से प्रदेश की सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा मेरा अपनी पार्टी से आग्रह रहेगा कि आगामी चुनावों में इसे हमारे संकल्प पत्र का हिस्सा बनाए कि हरियाणा देश का सबसे स्वच्छ वायु वाला राज्य हो.
इन वजहों से भी बढ़ रहा प्रदूषण
हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं के अलावा वाहन प्रदूषण, निर्माण कार्य और सड़क की धूल से हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है. इसके साथ ही अनाज से निकलने वाली धूल भी प्रदूषण में योगदान दे रही है. हालांकि सरकार की तरफ से दावा किया गया था कि अभी दो दिन पहले तक पराली जलाने के 714 मामले सामने आए हैं. पहले के मुकाबले पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है. जबकि 2022 में इसी अवधि के दौरान 893 मामले सामने आए थे.
देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित 27 शहरों में से 9 शहर हरियाणा के हैं। ये बहुत गंभीर विषय है, लेकिन दुर्भाग्य से प्रदेश की सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) October 26, 2023 [/tw]
मेरा अपनी पार्टी से आग्रह रहेगा कि आगामी चुनावों में इसे हमारे संकल्प पत्र का हिस्सा बनाए कि हरियाणा देश का सबसे स्वच्छ वायु वाला… pic.twitter.com/16Gj1kfT9Y
हरियाणा के कौन से शहर सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल
देश के 27 सबसे प्रदूषित शहरों में हरियाणा के 9 शहरों में प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा है. इनमें फरीदाबाद, करनाल, कुरुक्षेत्र, बल्लभगढ़, मानेसर जींद, रोहतक और कैथल शामिल रहे हैं. हरियाणा के फरीदाबाद के न्यू इंडस्ट्रियल टॉउन में अभी AQI लेवल 208 है. इसके अलावा करनाल का AQI 248, कुरूक्षेत्र का AQI 289, बल्लभगढ़ का AQI 220, मानेसर का AQI 181, जींद का AQI 304, रोहतक का AQI 234, कैथल का AQI 274 है. बहादुरगढ़ का AQI 258, गुरुग्राम सेक्टर 51 का AQI 290 है.
यह भी पढ़ें:Punjab Politics: CM भगवंत मान से राज्यपाल ने की शिकायत, पत्र लिखकर बोले- इस विधायक के खिलाफ जल्द लें एक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)