Punjab News: पंजाब की जालंधर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय नारकोटिक नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है. जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 22 किलोग्राम अफीम जब्त की गई है. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने पहले 2 आरोपियों के 12 किलो अफीम के साथ झारखंड से गिरफ्तार किया था. इन नशा तस्करों से पूछताछ के आधार पर 9 अन्य नशा तस्करों की गिरफ्तारी हुई है.
30 बैंक खातों को किया सीज
डीजीपी गौरव यादव के अनुसार, जालंधर पुलिस की तरफ से करीब 30 बैंक खातों को सीज किया गया है जिसमें करीब 9 करोड़ रूपए की ड्रग मनी भी पड़ी हुई है. सभी बैंक खातों की सारी डिटेल खंगाली जा रही है. ताकि पता लगाया जा सके,कहां से और किसने पैसे ट्रांस्फर किए थे. इसके साथ ही पुलिस ने इस केस में 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की 12 संपत्तियों की पहचान की है. जिन्हें सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों की 4 गाड़ियों को भी जब्त किया है.
दिल्ली के 6 कस्टम अधिकारी भी नामजद
जालंधर पुलिस की तरफ से इस मामले में दिल्ली के 6 कस्टम अधिकारियों को भी नामजद किया गया है. ये अधिकारी दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात है. मामले की जांच के दौरान पता चला है कि ब्रिटेन,अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया और कनाडा तक नशे की सप्लाई होती थी. आरोपी कस्टम अधिकारियों को उच्च अधिकारियों से बातचीत के बाद गिरफ्तार किया जाएगा.
कूरियर संचालकों के जरिए चलता था पूरा खेल
सबसे पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी लगभग 3 साल से नशे का ये नेटवर्क चला रहे थे. सीआईए स्टाफ इचार्ज सुरिंदर सिंह कंबोज के अनुसार झारखंड से होशियारपुर और जालंधर के कूरियर संचालकों को अफीम भेजी थी. जिसके बाद फिर अफीम को विदेशों तक भिजवाया जाता था.